विश्व परिवर्तन मिशन तथा वोटर पार्टी इण्टरनेशनल का प्रदेश स्तरीय कार्यालय लखनऊ के चारबाग के निकट ए.पी. सेन रोड में खोलने का निर्णय लिया गया
विश्व परिवर्तन मिशन तथा वोटर पार्टी इण्टरनेशनल का प्रदेश स्तरीय कार्यालय लखनऊ के चारबाग के निकट ए.पी. सेन रोड में खोलने का निर्णय लिया गया
लखनऊ 29 फरवरी। ‘‘जय जगत’’ तथा ‘‘वोटरशिप’’ जागरूकता यात्रा के अन्तर्गत लखनऊ का दो सदस्यीय दल लखनऊ के जानकीपुरम मंे 28 फरवरी 2020 को जन सम्पर्क किया। इस दल में प्रसिद्ध समाजसेवी पी.के. सिंह एवं समाजसेवी जगजीवन पाल शामिल थे। हमने प्रातः 5.00 बजे से अपनी यात्रा चारबाग से सड़क मार्ग से शुरू की। सबसे पहले हम लोग वोटरशिप के प्रेणता विश्वात्मा जी से मुलाकात जाकर उनके आवास पर की।
विश्वात्मा जी से विश्व परिवर्तन मिशन तथा वोटर पार्टी इण्टरनेशनल का प्रदेश स्तरीय कार्यालय चारबाग के निकट ए.पी. सेन रोड पर स्थित फ्लेट पर खोलने की प्रक्रिया अन्तिम रूप से फाइनल हुई। 1 मार्च 2020 से इस फ्लेट का चार्ज मकान मालिक से ले लिया जायेगा। विश्व परिवर्तन मिशन के केन्द्रीय विंग के सचिव पी.के. सिंह ‘पाल’ ने अपने परिवार पत्नी श्रीमती उमा सिंह तथा बेटा विश्व पाल के साथ रहकर प्रदेश कार्यालय का सुचारू रूप से चलाने का दायित्व वहन किया। उत्तर प्रदेश के प्रभारी श्री भानु प्रताप तथा उनके सहयोगियों ने भी पूर्व में कार्यालय के स्थान आदि को देखकर अपनी सहमति व्यक्त की थी। जानकीपुरम में निवास करने वाले लखनऊ मोन्टेसरी स्कूल में अध्यापक श्री सुरेन्द्र कुमार पाल से भी विश्वात्मा जी का परिचय कराया गया।
विश्वात्मा के छोटे भाई बाल चिकित्सा विशेषज्ञ डा. टी.आर. यादव ने पीके सिंह पाल का निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया। जांच में उनका वीपी 200 के ऊपर चिंताजनक स्थिति में पाया गया। डाक्टर साहब ने उनको वीपी की दवा नियमित रूप से खाने तथा खानपान का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।
विश्वात्मा जी के कार्यालय इंचार्ज एवं कम्प्यूटर डिजानर इन्द्रजीत के द्वारा सिटी मोन्टेसरी स्कूल, लखनऊ की संस्थापिका-संचालिका डा. भारती गांधी तथा विश्वात्मा जी द्वारा विगत रविवार 23 फरवरी 2020 को विश्व एकता सत्संग में दिये गये जय जगत विषयक सारगर्भित व्याख्यान की दो वीडियो सीडी एडिटिंग करके जनहित में सोशल मीडिया में शेयर की गयी।
इसके पश्चात जानकीपुरम में निवास करने वाले अखिल भारतीय पाल महासभा, लखनऊ शाखा के अध्यक्ष श्री विजय पाल, एडवोकेट तथा वैज्ञानिक एवं एमडी डा. सीएल शीलू पाल से उनके आवास-कार्यालय पर जाकर आगामी रविवार 15 मार्च 2020 को प्रातः 10.00 बजे से कैपिटल हाल, हजरतगंज में होली पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय तथा पारिवारिक मिलन सम्मेलन को नई ऊर्जा तथा उमंग के साथ जोरदार तथा रंगारंग ढंग से मनाने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मीडिया बन्धुओं, प्रतिभाशाली छात्रों तथा समाजसेवियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा। वैवाहिक विवरण महासचिव इन्द्रमोहन पाल को भेजने पर चर्चा हुई। डा. शीलू द्वारा विगत 22 फरवरी 2020 को अपने गांव उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुण्डा में स्थित पाल नगर में पाल-बघेल-धनगर सामाजिक एवं शैक्षिक संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर पीके सिंह पाल के संयोजन में जय जगत तथा वोटरशिप बुक स्टाॅल का विशेष आकर्षण रहेगा। इस बुक स्टाॅल पाठक जय जगत तथा वोटरशिप के बारे में विस्तार से पुस्तकों के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा पाल-बघेल-धनगर समाज की पत्र-पत्रिकायें पाल भारती, पाल टूडे, पाल बघेल टाइम्स, दि ग्रेट होलकर में से किसी एक पत्रिका का सदस्य बनने के लिए परिजनों को प्रेरित किया जायेगा। वैज्ञानिक शीलू पाल से विश्व एकता सत्संग के आयोजन स्थल का मेप बनाने का निवेदन किया गया।
विश्व पाल,
मीडिया प्रभारी
‘जय जगत’’ तथा ‘‘वोटरशिप’’ जागरूकता यात्रा
वाट्सआप 9839423719
Comments
Post a Comment