सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबा को दौड़ाया और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी
गोसाईंगंज I गोसाईंगंज के टिकनियामऊ निवासी स्वर्गीय गुरु प्रसाद की पत्नी गुलाबा की गांव के दबंग सुधारी से पुरानी रंजिश चल रही थी। ग्रामीणों के मुताबिक, गुरुवार देर रात सुधारी ने कुल्हाड़ी लेकर गुलाबाको दौड़ाया। गांवके बीच में कुएं के पास उस पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार करके हत्या कर दी। फिर उसका शव कंधे परलाद कर लेकर भाग निकला। देर रात पुलिस ने महिला का शव बरामद किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। इसके बादशवको कंधे पर लादकर आम के बाग की ओर भाग गया। आसपास के लोगों ने इस दुस्साहसिक वारदात की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को आम की बाग से बरामद कर लिया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज धीरेंद्र कुशवाहा ने बताया कि कुएं के पास काफी खून फैला हुआ था। जमीन पर फैले खून का पीछा करती हुई पुलिस बाग में पहुंची।
Comments
Post a Comment