स्कूटी से निकली महिला की हत्यारों ने बेरहमी से उसकी गर्दन काट कर की हत्या
लखनऊ I मलिहाबाद के फरीदीपुर गांव के पास रेलवे लाइन पर सोमवार देर रात एक महिला का शव पड़ा मिला। हत्यारों ने बेरहमी से उसकी गर्दन काटी थी। पुलिस ने उसकी पहचान नूरी के रूप में की। वह सोमवार को अपने घर से कुछ सामान लेने के लिए स्कूटी से निकली थी।इसके बाद से उसका कोई सुरागनहीं लगा। सीओ मलिहाबाद नईमुल हसन का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वजीरगंज के आगामीर ड्योढ़ी निवासी मोहम्मद असलम सब्जी विक्रेता है। उनकी बेटी नूरी ने सोमवार शाम को अपनी बड़ी बहन तबस्सुमसे कहा कि वह कुछ देर में सामान लेकर आ रही है। इसके बाद से वह लापता हो गई थी ।
Comments
Post a Comment