सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीमारदार महिला का पर्स 15 हज़ार नगदी व ज़ंजीर चोरी
- सैफ़ई पुलिस ने चार हज़ार पाँच सो लेकर महिला चोर को थाने से छोड़ा
- ज्योति नामक सफ़ाई कर्मचारी से पर्स व नगदी बरामद
- थाना पुलिस व मेडिकल यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज घटना को दबाने में लगे
सैफ़ई ( इटावा) सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक तीमारदार का पर्स चोरी हो गया पर्स में 15 हजार नगदी व एक ज़ंजीर थी । बाद में तलाशी लेने पर महिला स्वीपर से पर्स बरामद हो गया लेकिन पर्स में पाँच हज़ार रुपए शातिर महिला ने पार कर दिए थाना पुलिस ने चार हज़ार पाँच सौ रुपए लेकर महिला चोर को छोड़ दिया i
प्राप्त समाचार के अनुसार मोहित यादव पुत्र करन सिंह निवासी मुरलीपुर थाना भरथना की बहिन रूबी देवी महिला आर्थो वार्ड में भर्ती थी मोहित यादव की पत्नी स्नेहा मरीज़ रूबी के साथ मौजूद थी रात्रि में स्नेहा अपना पर्स पास में रखकर सो गयी तभी स्वीपर ज्योति पास में आकर सो गयी और मौक़ा पाकर उसने पर्स पार कर दिया सुबह जब स्नेहा का पति मोहित जब होस्पिटल आया तो स्नेहा ने जानकारी दी तो मोहित ने साथ में सोयी महिला स्वीपर की तलाशी ली तो उसके पास से पर्स बरामद हो गया पर्स में ज़ंजीर व रुपए मिल गए। महिला के पति ने बताया कि पर्स में पंद्रह हज़ार रुपए दो जगह रखे हुए थे स्वीपर महिला शायद एक जगह पर रखे पाँच हज़ार रुपए ही पार कर पाई इससे पहले वह ज़ंजीर व बाक़ी बचे दस हज़ार रुपए पार करती पकड़ गयी इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस महिला चोर ज्योति को थाना सैफई ले गयी।
इस मामले में थाना व चौकी पुलिस ने चार हज़ार पाँच सौ रुपए लेकर महिला को थाने से छोड़ दिया जब इस मामले में एस ओ सैफ़ई चंद्रदेव यादव व मेडीकल यूनिवर्सिटी चौकी इंचार्ज रमाशंकर उपाध्याय से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई घटना उनके संज्ञान में नही है i
Comments
Post a Comment