रूदौली तहसील में ठप हुआ आय,जाति व निवास पटल आवेदक लगा रहे तहसील के चक्कर
- सुविधा शुल्क न मिलने पर साइड न चलने का बहाना।
रूदौली अयोध्या। रूदौली तहसील में आय,जाति व निवास का कार्य देखने वाली पटल बाबू मनोज कुमारी का स्थानांतरण संग्रह कार्यालय में हो जाने से पटल का कार्य कई दिनों से बंद है। जिस कारण आवेदक तहसील के चक्कर लगा रहे। इस सम्बंध में जब मनोज कुमारी से बात की गई तो उन्होंने कहा अब हम केवल संग्रह विभाग के ही कार्य देखेंगे आय, जाति व निवास पटल से मेरा कोई लेना देना नही है। वही कुछ लेखपाल की मनमानी भी सामने आई है। ग्राम कुढ़ासादात निवासी मुहम्मद मुजीब ने हल्का लेखपाल मुन्ना लाल पर आरोप लगाया कि मैने अपने लड़के मोहम्मद मोहसिन व मोहम्मद मोनिस का निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था गांव का नाम कुढ़ा सादात सही लिखा होने के बाद भी मनमाने तरीके से गांव का नाम गलत लिख कर आवेदन निरस्त कर दिया और अब आवेदन किया तो पटल बन्द है।इसी तरह कई अन्य आवेदको ने भी शिकायत की है कि हल्का लेखपाल अपने पटल को कई दिनों तक नही देखते है और जब देखते है तो आवेदन पर मनमाना रिपोर्ट लगा देते है या इनसे रिपोर्ट लगाने का अनुरोध करने पर साइड न चलने का बहाना बनाते है। इस सम्बंध में एस डी एम रूदौली बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि आय,जाति व निवास का काम मनोज कुमारी देखती है वही अब भी देखेंगी।
Comments
Post a Comment