पुलिस कांस्टेबल में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण बहुत जरूरी है
लखनऊ। पुलिस विभाग में कार्मिक प्रबंधन को लेकर एक कार्याशाला पुलिस कांस्टेबल में कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए औचक निरीक्षण बहुत जरूरी है। उसी तरह कामों का मूल्यांकन करने के लिए यह जरूरी है कि उसको यह जानकारी न हो कि उसके कार्य को देखा जा रहा है। ऐसे में अगर कोई कर्मचारी काम नहीं कर रहा है तो उसे सजा देने से बेहतर कि उसको मोटिवेट करें। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस विभाग में पुलिस विभाग में कार्मिक प्रबंधन को लेकर एक कार्याशाला का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व पुलिस महानिदेशक केएल गुप्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य के लिए हमें सबसे पहले जमीनी हकीकत को जानना बहुत जरूरी है। इस मौके पर प्रो एमके अग्रवाल समेत कई शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment