प्रशांत सिंह की हत्या में एक और युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है
लखनऊ I बताते चलें कि 13 फरवरी को प्रशांत की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह अलकनंदा गेट पर अपने दोस्त साजिद के साथ पहुंचा था।गोमतीनगर में अलकनंदा अपार्टमेंट के गेट पर प्रशांत सिंह की हत्या में एक और युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यह युवक भी बीबीडी का छात्र है। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इसमें साजिश के आरोप में पूर्व विधायक के बेटे अमन बहादुर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुख्य आरोपी अभिषेक पाण्डेय को पकड़ा गया। अर्पण शुक्ला ने दो दिन पहले कोर्ट में समर्पण किया था। अर्पण के साथ मुख्य भूमिका में शामिल विमल सिंह पर 15 हजार रुपये इनाम भी है।
Comments
Post a Comment