म्यांमार से आई सुपारी जब्त की गई
लखनऊ I दो दिनों में तीन करोड़ रुपए मूल्य की 75 टनसुपारी पकड़ी जा चुकी है , कस्टम की टीम को लगातार दूसरे दिन सफलता मिली है। फैजाबाद रोड पर म्यांमार से आई सुपारी जब्त की गई है। एक दिन पहले ही दो करोड़ की सुपारी पकड़ी गई थी। सरकार ने विदेश से सुपारी लाने पर 108 फीसदी कस्टम ड्यूटी लगाई है। इतना ही नहीं इसके लिए कीमत भी तय की है कि 271 रुपए प्रति किलो से कम कीमत पर आयात नहीं होगा, बांग्लादेश, वियतनाम में सुपारी भारतीय मुद्रा में 30 रुपए किलो मिल जाती है। पड़ोसी देशों से सुपारी तस्करी कर भारत लाई गई।
Comments
Post a Comment