किसान, नौजवान और देश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा बजट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
किसान, नौजवान और देश में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा बजट: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
1 फरवरी, नई दिल्ली। केंद्रीय बजट 2020 पर शनिवार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ ही किसानों के उन्नयन, नौजवानों के रोजगार और देश में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय बजट 2020 के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बजट रोजगार सृजन करने वाला, किसान हितैषी और विकासोन्मुख है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह बजट भारत की वर्तमान अवश्यकता के अनुरूप देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला और प्रत्येक नागरिक की आशा एवं आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम बनेगा। उन्होंने कहा कि इस बजट से देश की विकासोन्मुख अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके का हित भी संरक्षित होगा।
Comments
Post a Comment