केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु के सहयोग अस्पताल में टीबी बीमारी पर शोध होगा
लखनऊ I केजीएयमू के बेसिक रिसर्च प्रोजेक्ट तहत बलरामपुर अस्पताल में टीबी पर शोध होगा केजीएमयू मेडिसिन विभाग के डॉ. डी हिमांशु के सहयोग अस्पताल में टीबी बीमारी पर शोध होगा। शोध के लिए अस्पताल के डॉ. आनंद, डॉ. राम नारायण को जम्मेदारी सौंपी गई है। अस्पताल नदेशक डॉ.राजीवलोचन के मुताबिक टीबी की रोकथाम व बेहतर इलाज के लए शोध होगा। उन्होंने बताया कि ब्लड प्रेशर की दो दवाओं पर भी ट्रॉयल होगा। केजीएमयू के सहयोग से बलरामपुर अस्पताल टीबी मरीजों पर शोध करेगा। अस्पताल प्रशासन ने शोध के लिए सेल बना दी है। इसमें सीनियर रेजिडेंट व डॉक्टर नामित किए गए हैं।
Comments
Post a Comment