जन सामान्य से अनुरोध है कि वह यातायात समस्या के स्थलों का चिन्हाकन व समस्या के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव दें
जन सामान्य से अनुरोध है कि वह यातायात समस्या के स्थलों का चिन्हाकन व समस्या के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव दें -अपर पुलिस उपायुक्त यातायात प्रथम लखनऊ
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु सतत प्रयास किए जा रहे हैं l महानगर के यातायात दबाव के बिंदुओं का चिन्हीकरण यातायात की समस्याओं का चिन्हीकरण उनका समाधान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है l जन सामान्य से अनुरोध है कि वह यातायात समस्या के स्थलों का चिन्हाकन व समस्या के निराकरण के संबंध में अपने सुझाव निम्नलिखित पर दे सकते हैं :-
1. Facebook - Additional Dcp Traffic Lucknow , 2. Twitter - ADDITIONAL DCP TRAFFIC LUCKNOW. 3. Facebook Page - Additional Dcp Traffic Lucknow , 4. WHATSAPP No - 9454401085
महानगर में तत्कालिक यातायात जाम की सूचना को मोबाइल नं0 9454401085 अथवा यातायात कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर दी जा सकती है l
Comments
Post a Comment