ग्रीन वाल आफ इंडिया बनवाने हेतु 11 दिसम्बर 2019 को गुजरात के पोरबंदर से शुरू हुई 5 करोड़ी हरित पग यात्रा
ग्रीन वाल आफ इंडिया बनवाने हेतु 11 दिसम्बर 2019 को गुजरात के पोरबंदर से शुरू हुई 5 करोड़ी हरित पग यात्रा
ग्रीन वाल आफ इंडिया बनवाने हेतु 11 दिसम्बर 2019 को गुजरात के पोरबंदर से शुरू हुई 5 करोड़ी हरित पग यात्रा ने 80 दिन में लगभग 1355 किलोमीटर की दूरी तय करने में 4 करोड़ 6 लाख 50 हजार कदम चलकर राजस्थान को नमस्ते करते हुये वावल, रेवाड़ी व धारूहेड़ा के रास्ते हरियाणा के महेन्द्रगढ जिले में प्रवेश किया। बाबा मोहनराम की पावन तपोभूमि अरावली की चोटियों पर राष्ट्रीय वृक्ष बरगद का रोपण करके ग्रीन वाल आफ इंडिया का भूमि पूजन किया, 'जनक्रांति से हरितक्रान्ति' लाने हेतु कई सार्वजनिक कार्यक्रमों के माध्यम से जन जागरूकता व जन सहभागिता का सारगर्भित और सार्थक प्रयोग किया। देश में सबसे कम हरितक्षेत्र रखने वाले सूबे हरियाणा को हरा भरा बनाने हेतु जन साधारण में हरियाली के प्रति चेतना जगाने में ये पदयात्रा महत्व पूर्ण भूमिका अदा करेगी I
Comments
Post a Comment