अवैध खनन के कारण पहाड़ी के गिर जाने से मृतक के आश्रितों और घायलों के प्रति संवेदना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जनपद सोनभद्र के ओबरा विधानसभा क्षेत्र के बिल्सी मारकुंडी गांव में अवैध खनन के कारण पहाड़ी के गिर जाने से मृतक के आश्रितों और घायलों के प्रति संवेदना जताते हुए घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि मृतक आश्रितों को बीसलाख रूपया की आर्थिक मदद करें तथा घायलों को समुचित इलाज की सरकार व्यवस्था करे, एवं उन्हें पर्याप्त मुआवजा दे।
अखिलेश यादव से मिलकर आज समाजवादी पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष श्री विजय यादव ने उन्हें लीज की आड़ में चल रहे अवैध खनन के बारे में जानकारी देते हुए सुरेन्द्र गोड तथा छोटेलाल की मौत और घायल रामपाल तथा राजेन्द्र गोड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी सर्वश्री राम प्रसाद, गुलाब गोड, शिवचरन, लापता है।
Comments
Post a Comment