अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई
लखनऊ Iअकील ने मृतक आयुष के पिता श्रवण साहू की भी हत्या करवा दी थी17 अक्टूबर 2013 को श्रवण ने ही अपने बेटे आयुष की हत्या की नामजद एफआईआर थाना ठाकुरगंजमें दर्ज कराई थी ठाकुरगंज के चर्चित आयुष हत्याकाण्ड में अभियुक्त अकील अंसारी को अदालत ने शुक्रवार को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। आयुष हत्याकांड का मामला तब और चर्चित होगया था । एडीजे आनंद प्रकाश सिंह ने अकील को आयुष की हत्या व उसके दोस्तों पर कातिलाना हमला करने का दोषी पाया। अदालत ने उस पर एक लाख छह हजार 500 का जुर्माना भी लगाया है। वहीं, इस मामले के दूसरे अभियुक्त अजीम उफ बाबू को जानमाल की धमकी में दोषी करार देते हुए उसे एक साल की सजा व पांच हजार के जुर्माना से दंडित किया है
Comments
Post a Comment