आपदा प्रबंधन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन 2 और 3 मार्च को
लखनऊ: 29 फरवरी, 2020
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार उत्तरप्रदेश आपदा प्रबंधन अधिकरण आगामी 2 और 3 मार्च को अपने पिकप भवन स्थित मुख्यालय सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा निर्धारित आपदा प्रबंधन के दस सूत्रीय राष्ट्रीय अजेंडे के अनुरूप ख़ासतौर से उत्तर प्रदेश में अगले दस वर्षों तक संभावित प्राकृतिक तथा मानवजनित आपदाओं से निपटने की योजना बनाने के लिए एक दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है।
इस कार्यशाला का उद्घाटन अधिकरण के उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल आर पी साही करेंगे और अखिल भारतीय आपदा न्यूनीकरण संस्थान अहमदाबाद के निदेशक मिहिर आर भट्ट इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख आपदा प्रबन्धन विशेषज्ञ भी कार्यशाला में अपने विचारए सुझाव तथा देश के सभी राज्यों में आपदाओं पर काबू रखने की योजनायें प्रस्तुत करेंगे।
Comments
Post a Comment