'5 करोड़ी हरित पगयात्रा' ने शैनेः शैनेः चौथे और अंतिम चरण की ओर रुख करते हुये 75 दिन पूरे
(75वीं कड़ी) सौ दिवसीय '5 करोड़ी हरित पगयात्रा' ने शैनेः शैनेः चौथे और अंतिम चरण की ओर रुख करते हुये 75 दिन पूरे करने में आशातीत सफलता हासिल की है। 11 दिसम्बर 2019 को गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से शुरू होकर 'ग्रीन वाल आफ इंडिया' बनवाने के लिए 'ग्लोबल ग्रीन पीस मिशन' द्वारा संचालित इस ऐतिहासिक पदयात्रा ने अरावली पर्वतमाला के अस्तित्व की रक्षा करने हेतु इसके 'हरित कवच' बनाने वाली ग्रीन वाल के निर्माण की ठान ली है, जो भी पर्यावरण के प्रति रुचि रखता है वो सारे भेदभाव दरकिनार कर 'जनक्रांति से हरितक्रान्ति' लाने वाले जनांदोलन से जुड़ रहा है। गरीब हो या अमीर, शहरी हो या ग्रामीण, पढा लिखा हो या अनपढ, हिंदू हो या मुसलमान, सिख हो ईसाई, जैन हो या बौद्ध, ब्राह्मण हो या क्षत्रिय, वैश्य हो या शूद्र सभी की तो सहभागिता हमारी हौसला अफजाई कर रही है। लोककल्याणकारी प्रकृति के इस कार्य में सहयोगी बनने पर आप सभी हार्दिक हरित आभा
Comments
Post a Comment