तम्बाकू मुक्त लखनऊ
यलो लाइन कैम्पेन
लखऊ I स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश एवं whoके सहयोग से राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण प्रोग्राम के यलो लाइन कैम्पेन उत्तर प्रदेश के 27 जिलो में चल रहा है लखनऊ में UPVHA एवं कर्मावती पाल मेमोरियल सोसायटी ने गोमती नगर के विद्यालय ,कॉलेज , मदरसा, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, BSNLl दूर संचार, डाक घर, नगर निगम, गोमती नगर थाना में जनमानस को तम्बाकू से होने वाली हानियों के बारे में विस्तार से बताया चर्चा की औऱ कार्यालय परिषर पर यलो लाइन में तम्बाकू मुक्त परिषर लिख कर जागरूक किया गया तम्बाकू से आजादी freedom from tobacco अभियान चलाकर लखनऊ को टोबैगो फ़्री करने का उद्देश्य है ताकि जनमानस स्वस्थ रहे कर्मावती पाल मेमोरियल सोसायटी के सचिव अरुण पाल ने कहा लखनऊ को पूर्णरुप से नशा मुक्त शहर होने का गौरव तभी प्राप्त होगा जब हम सब लोग अपनी पूर्ण रूप से अपने कर्तव्य का पालन कर भागीदारी सुनिश्चित करेंगे तम्बाकू से कैंसर होने की शम्भावन बढ़ जाती हैं इसलिए हम सब लोग दूर रहे।
Comments
Post a Comment