वित्त एवं लेखा समूह 'क' के दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
लखनऊः 03 जनवरी, 2020, उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त एवं लेखा समूह 'क' के दो अधिकारियों को उनके अपने कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया है। इनमें वित्त नियंत्रक, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ श्री राजेश कुमार पाण्डेय को वित्त नियंत्रक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, कानपुर मंडल, कानपुर श्री अजय जौहरी को वित्त नियंत्रक, वित्तीय निगम, कानपुर का अतरिक्त कार्यभार प्रदान किया गया है।
इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा आवश्यक आदेश जारी कर दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि अतिरिक्त प्रभार बिना किसी अतिरिक्त वेतन व भत्ते तथा नियमित नियुक्ति होने अथवा अग्रिम आदेशों तक के लिए प्रदान किया गया है।
Comments
Post a Comment