उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव 2020
पंचायत चुनाव अक्टूबर-नवंबर में कराने की तैयारी , इस बार 4 पदों के लिए एक ही दिन पड़ेंगे वोट, आयोग की वोटर लिस्ट से चुनाव कराने की तैयारी , चुनावों की तैयारियों के लिए लगेंगे 49000 बीएलओ , ग्राम पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य के चारों पदों पर एक साथ मतदान कराने की तैयारी, पिछले बार वर्ष 2015 में ग्रामीण मतदाताओं को दो बार मतदान करना पड़ा था, 15 से 20 फरवरी के बीच ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट के वृहद पुनरीक्षण का अभियान होगा शुरू , प्रदेश का पंचायती राज विभाग उपलब्ध करवाएगा, नई नगर पंचायत गठित करने के बावत शासन स्तर पर लिए गए फैसलों के बाद पंचायती राज विभाग उपलब्ध कराएगा सूची, मौजूदा ग्राम पंचायतों की ब्लॉक व जिलेवार पंचायतों का ताजा विवरण राज्य निर्वाचन को उपलब्ध कराया जाएगा I
Comments
Post a Comment