उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले राजधानी में शुक्रवार को "ट्रेडर्स सेमिनार" आयोजित हुआ
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले राजधानी में शुक्रवार को "ट्रेडर्स सेमिनार" आयोजित हुआ
*" ट्रेडर्स सेमिनार" में राजधानी के व्यापारियों को आधुनिक भारत के आधुनिक व्यापार के लिए जागरूक किया गया
*मास्टरकार्ड के साउथ एशिया के बीपी अमिताभ खन्ना ने व्यापारियों को कैशलेस के फायदे बताएं
* व्यापारी अधिकतम व्यापार बैंक के माध्यम से करें, बैंक खाता मजबूत दिखेगा तभी लोन के लिए पात्रता बढ़ेगी:- संजय गुप्ता
* सभी प्रकार के बिलों एवं ऋणो के समय से भुगतान से बनता है सिविल स्कोर, अच्छा सिविल वाला ही व्यापारी बन सकता है, बैंक का दोस्त :-संजय गुप्ता
* कागजों और खातों में अमीर होना अति आवश्यक :- संजय गुप्ता
*ग्राहकों की मांग के अनुसार अपने व्यापार और व्यापारिक स्थल को सुसज्जित करे :-संजय गुप्ता
*"ट्रेडर्स सेमिनार "का शुभारंभ महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ,एवं परिवहन के निदेशक राजशेखर द्वारा किया गया
* कैशलेस की जागरूकता एवं स्वयं के ऑनलाइन पोर्टल की जागरूकता के लिए व्यापारियों के बीच आदर्श व्यापार मंडल चलाएगा अभियान
*उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं कनफेडरेशन ऑफ ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के बैनर तले राजधानी में शुक्रवार को "ट्रेडर्स सेमिनार" गोमतीनगर स्थित रेन्सा होटल में आयोजित हुआ "ट्रेडर्स सेमिनार" का शुभारंभ लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया एवं परिवहन विभाग के निदेशक राज शेखर द्वारा किया गया, "ट्रेडर्स सेमिनार" में मास्टरकार्ड के साउथ एशिया के बीपी अमिताभ खन्ना ने व्यापारियों को कैशलेस के फायदे बताएं
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा व्यापारियों को आधुनिक व्यापार के तरीके अपनाने होंगे तथा अधिकतम व्यापार बैंक के माध्यम से करना चाहिए जिससे उनका टर्नओवर ठीक होगा , उन्होंने कहा बैंक खातो और कागजो में अमीर दिखना अतिआवश्यक है उन्होंने कहा सभी प्रकार के बिलों के भुगतान और बैंक लोन के भुगतान समय से करने पर सिविल स्कोर ठीक होता है उन्होंने कहा कि सिबिल ठीक होने पर बैंक से दोस्ती हो जाएगी और बड़े लोन प्राप्त होने की पात्रता बढ़ जाएगी, व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने व्यापारियों से स्वयं के वेबसाइट बनाकर तथा समूह के रूप में स्वयं के ऑनलाइन पोर्टल बनाकर व्यापार करने हेतु प्रेरित किया, उन्होंने कहा ऑनलाइन आज के व्यापार की जरूरत है केवल कोसने और विरोध करने से काम नहीं चलेगा उन्होंने कहा ऑनलाइन व्यापार आज के ग्राहकों की ,और आज के समय की मांग बन चुका है ऐसे में परंपरागत व्यापारियों को व्यापार के आधुनिक तरीकों को अपनाना होगा
उन्होंने कहा संगठन एफडीआई की नीतियों का उल्लंघन करने वाली ई कॉमर्स कंपनियों का विरोध कर रहा है लेकिन भारतीय कंपनियों को, भारत के व्यापारियों को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए ताकी किसी और की आवश्यकता हमें ना पड़े
"ट्रेडर्स सेमिनार" में संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश त्रिपाठी ,लखनऊ अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह, लखनऊ महामंत्री विजय कनौजिया, लखनऊ महामंत्री संजय त्रिवेदी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम , चेयरमैन अशोक यादव, उपाध्यक्ष मोहित कपूर, उपाध्यक्ष डॉक्टर साकेत चतुर्वेदी ,उपाध्यक्ष मसीह उज्ज्जमा गांधी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, ट्रांस गोमती महामंत्री सर्वेश मिश्रा, ट्रांस गोमती महामंत्री नरेंद्र शर्मा, गोमती नगर अध्यक्ष गिरीश भार्गव, आनंद रस्तोगी, संजय कुमार गुप्ता, कुलदीप यादव, युवा इकाई के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, आरके रावत ,महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती अनिल अग्रवाल, लखनऊ सचिव प्रशांत पांडे, जितेंद्र नकरा, मोहम्मद कमर, मोहम्मद हलीम, संजय टंडन, जितेंद्र सिंह मोहम्मद खालिद, मोहम्मद आरिफ सनी, अमित अवस्थी, मनीष भाई को सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल रहे
संजय गुप्ता
Comments
Post a Comment