Skip to main content

सपा बसपा और कांग्रेस में उपद्रवियों के तुष्टीकरण के लिए एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है - दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री)


सपा बसपा और कांग्रेस में उपद्रवियों के तुष्टीकरण के लिए एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है - दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री)


लखनऊ:- दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री) सपा-बसपा 2020 का मैच तुष्टिकरण कर रही है। अखिलेश यादव से आगे बढ़ कर नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी तो उद्दंडता का सम्मान करने की बात सपा के सत्ता में आने पर कह दी है। यहां तक घुसपैठियों को शामिल करने की बात कही है।


उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कर रहे प्रेस वार्ता सपा बसपा और कांग्रेस में उपद्रवियों के तुष्टीकरण के लिए एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है इसका प्रारंभ यह है कि कौन इसमें आगे निकले और कौन कितने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भाजपा और भगवा की विचारधारा के प्रति कर सके आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में नई-नई बातों का उल्लेख किया है कि उनके विधानसभा दल के नेता उनसे भी आगे निकल गए कई जो उपद्रवी हैं उन्हें वह सम्मान देंगे पूर्व में ही आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का जो प्रयास किया गया था उस पर न्यायालय ने हस्तक्षेप किया था और ऐसे खूंखार आतंकियों को सजा भी दी थी यह उनकी कार्यशैली और आदत है यह उनकी कार्यशैली रही है उनके दल के नेताओं का कहना है कि रोहन दिया और बांग्लादेशी मुसलमानों को जाने नहीं देंगे यहां दल का लालच इस कदर पहुंच गया है तुष्टिकरण की सीमा चरम पर है कि वह मुझ पर क्यों को भी नागरिकता देने की तैयारी में यह तो भला होगा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान बनाया है जिसमें भारत की संप्रभुता भारत की संरक्षण की व्यवस्थाएं विद्यमान थी लोकसभा और राज्यसभा में कानून बन जाता है उसे सबको पालन करना चाहिए यही व्यवस्था रहेगा भारत बदल रहा है भारत सपेरों वाला देश नहीं है भीख मांगते हुए लोगों को दुनिया में दिखाने का देश नहीं रहा अब डिजिटल इंडिया का और नए जमाने का मोदी जी का देश है सभी विकास योजनाओं का केंद्र बिंदु जो बनेगा वह एनसीआर क्रिस्टल में जो दर्ज होगा वही उसका आधार होगा परदेस में देश में नोएडा में बड़ी फैक्ट्रियां लग रही हैं तमाम चीनी मिलें चलने लगी है दर्जनों मेडिकल कॉलेज हम लोग बना रहे हैं वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत जिले जिले में रोजगार दें रहे हैं चारों तरफ देखिए चाहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हो जाए उन्हेल खंड एक्सप्रेसवे हो चाहे डिफेंस कारीडोर रहा हो लखनऊ के चारों तरफ आउटर रिंग रोड 100 करोड़ की लागत से बन रहा है गोरखपुर लिंक रोड बन रहा है चारों तरफ विकास की अवधारणा ने अब तक विकास की व्यवस्था पैदा की है माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी हजारों की संख्या में माध्यमिक शिक्षा में भर्ती हुई है कई जगहों पर भर्तियां अंतिम चरण पर है रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से भी सरकार ने बेहतर कार्य किया है उनकी सरकार में तो दो-तीन जिले केवल वीआईपी घोषित हो जाते थे तो पता चलता था वहीं पर केवल बिजली आएगी अब 24 घंटे में 20 घंटे तहसील स्तर पर बिजली सप्लाई की जा रही है लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में यह बदला हुआ उत्तर प्रदेश है कुछ लोगों की नजरें बदली है और कुछ लोगों को दिखाई नहीं पड़ रहा कि यहां कितना विकास हुआ है 400 दंगे पिछली सरकार में हुए थे हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ 265 पुलिसकर्मियों पर जो हमले हुए हैं उनकी तकलीफ में उन्हें नहीं दिखेगी मेरठ में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का कार्य किया जाया जा रहा था ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज हैं उन्हें आज ए लोग बचाने की बात कर रहे हैं उनको यह लोग संविधान संरक्षक कह रहे लोगों का भरोसा हमारी सरकार पर बहा है हमारी सरकार ने तेजी से हालात को सामान्य करने की जो व्यवस्था की है यह विपक्ष के लिए हताश करने के लिए है कांग्रेस कहती है हम वकील देंगे और सपा कहती है हम सम्मान देंगे पुरस्कार देंगे पर आप क्या देंगे याद जाने लेकिन आप संविधान के विरुद्ध जाने की प्रवृत्ति लोगों को दे रहे हैं जिससे लोग भटकाव की राजनीति करेंगे और वैमनस्य पैदा होगा और पुलिस के खिलाफ आक्रोश पैदा होकर जो संपत्ति के खिलाफ नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को समर्थन देने शुरुआत की गई मुख्यमंत्री जैसी मनसा श्याम संविधान की रक्षा भी करेंगे और लोगों की सुरक्षा भी करेंगे और यह भी तय करेंगे कि एक भी निर्दोष पर कार्यवाही ना होने पाए इसके लिए हम जन जागरण करेंगे लोगों को जागरूक करेंगे i


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।