सपा बसपा और कांग्रेस में उपद्रवियों के तुष्टीकरण के लिए एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है - दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री)
सपा बसपा और कांग्रेस में उपद्रवियों के तुष्टीकरण के लिए एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है - दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री)
लखनऊ:- दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री) सपा-बसपा 2020 का मैच तुष्टिकरण कर रही है। अखिलेश यादव से आगे बढ़ कर नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी तो उद्दंडता का सम्मान करने की बात सपा के सत्ता में आने पर कह दी है। यहां तक घुसपैठियों को शामिल करने की बात कही है।
उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा कर रहे प्रेस वार्ता सपा बसपा और कांग्रेस में उपद्रवियों के तुष्टीकरण के लिए एवं असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का एक अलग ही ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है इसका प्रारंभ यह है कि कौन इसमें आगे निकले और कौन कितने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भाजपा और भगवा की विचारधारा के प्रति कर सके आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में नई-नई बातों का उल्लेख किया है कि उनके विधानसभा दल के नेता उनसे भी आगे निकल गए कई जो उपद्रवी हैं उन्हें वह सम्मान देंगे पूर्व में ही आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का जो प्रयास किया गया था उस पर न्यायालय ने हस्तक्षेप किया था और ऐसे खूंखार आतंकियों को सजा भी दी थी यह उनकी कार्यशैली और आदत है यह उनकी कार्यशैली रही है उनके दल के नेताओं का कहना है कि रोहन दिया और बांग्लादेशी मुसलमानों को जाने नहीं देंगे यहां दल का लालच इस कदर पहुंच गया है तुष्टिकरण की सीमा चरम पर है कि वह मुझ पर क्यों को भी नागरिकता देने की तैयारी में यह तो भला होगा साहब भीमराव अंबेडकर का संविधान बनाया है जिसमें भारत की संप्रभुता भारत की संरक्षण की व्यवस्थाएं विद्यमान थी लोकसभा और राज्यसभा में कानून बन जाता है उसे सबको पालन करना चाहिए यही व्यवस्था रहेगा भारत बदल रहा है भारत सपेरों वाला देश नहीं है भीख मांगते हुए लोगों को दुनिया में दिखाने का देश नहीं रहा अब डिजिटल इंडिया का और नए जमाने का मोदी जी का देश है सभी विकास योजनाओं का केंद्र बिंदु जो बनेगा वह एनसीआर क्रिस्टल में जो दर्ज होगा वही उसका आधार होगा परदेस में देश में नोएडा में बड़ी फैक्ट्रियां लग रही हैं तमाम चीनी मिलें चलने लगी है दर्जनों मेडिकल कॉलेज हम लोग बना रहे हैं वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत जिले जिले में रोजगार दें रहे हैं चारों तरफ देखिए चाहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे हो जाए उन्हेल खंड एक्सप्रेसवे हो चाहे डिफेंस कारीडोर रहा हो लखनऊ के चारों तरफ आउटर रिंग रोड 100 करोड़ की लागत से बन रहा है गोरखपुर लिंक रोड बन रहा है चारों तरफ विकास की अवधारणा ने अब तक विकास की व्यवस्था पैदा की है माध्यमिक शिक्षा विभाग में भी हजारों की संख्या में माध्यमिक शिक्षा में भर्ती हुई है कई जगहों पर भर्तियां अंतिम चरण पर है रोजगार सृजन के दृष्टिकोण से भी सरकार ने बेहतर कार्य किया है उनकी सरकार में तो दो-तीन जिले केवल वीआईपी घोषित हो जाते थे तो पता चलता था वहीं पर केवल बिजली आएगी अब 24 घंटे में 20 घंटे तहसील स्तर पर बिजली सप्लाई की जा रही है लगभग पूरे उत्तर प्रदेश में यह बदला हुआ उत्तर प्रदेश है कुछ लोगों की नजरें बदली है और कुछ लोगों को दिखाई नहीं पड़ रहा कि यहां कितना विकास हुआ है 400 दंगे पिछली सरकार में हुए थे हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ 265 पुलिसकर्मियों पर जो हमले हुए हैं उनकी तकलीफ में उन्हें नहीं दिखेगी मेरठ में पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने का कार्य किया जाया जा रहा था ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज हैं उन्हें आज ए लोग बचाने की बात कर रहे हैं उनको यह लोग संविधान संरक्षक कह रहे लोगों का भरोसा हमारी सरकार पर बहा है हमारी सरकार ने तेजी से हालात को सामान्य करने की जो व्यवस्था की है यह विपक्ष के लिए हताश करने के लिए है कांग्रेस कहती है हम वकील देंगे और सपा कहती है हम सम्मान देंगे पुरस्कार देंगे पर आप क्या देंगे याद जाने लेकिन आप संविधान के विरुद्ध जाने की प्रवृत्ति लोगों को दे रहे हैं जिससे लोग भटकाव की राजनीति करेंगे और वैमनस्य पैदा होगा और पुलिस के खिलाफ आक्रोश पैदा होकर जो संपत्ति के खिलाफ नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को समर्थन देने शुरुआत की गई मुख्यमंत्री जैसी मनसा श्याम संविधान की रक्षा भी करेंगे और लोगों की सुरक्षा भी करेंगे और यह भी तय करेंगे कि एक भी निर्दोष पर कार्यवाही ना होने पाए इसके लिए हम जन जागरण करेंगे लोगों को जागरूक करेंगे i
Comments
Post a Comment