संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मेडिकल टेक्नोलाॅजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास के निर्माण के सम्बन्ध में
संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मेडिकल टेक्नोलाॅजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास के निर्माण के सम्बन्ध में
मंत्रिपरिषद ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में मेडिकल टेक्नोलाॅजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास (जी$6) के निर्माण में उच्च विशिष्टयों जैसे-फाॅल्स सीलिंग के प्रयोग सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।
आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में मेडिकल टेक्नोलाॅजी के छात्रों हेतु 200 बेड छात्रावास के निर्माण कार्य की प्रायोजना हेतु शासनादेश दिनांक 22 जुलाई, 2019 द्वारा उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम को कार्यदायी संस्था नामित किया गया।
कार्यदायी संस्था द्वारा प्रस्तुत आगणन को पी0एफ0ए0डी0 द्वारा मूल्यांकित करते हुए प्रायोजना में प्रयुक्त उच्च विशिष्टियों यथा-फाॅल्स सीलिंग के प्रयोग पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन प्राप्त किए जाने का परामर्श दिया गया। पी0एफ0ए0डी0 द्वारा कतिपय शर्ताें/प्रतिबन्धों के अधीन प्रायोजना की मूल्यांकित लागत 1215.21 लाख रुपए $ नियमानुसार (जी0एस0टी0 देय) /अनुमोदित की गई।
Comments
Post a Comment