रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में "व्यापारी जागरुकता बैठक " आयोजित हुई
* बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याएं उठाई
* व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त ना करें, उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाएं-: संजय गुप्ता
* बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे
* मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत व्यापारियों को बैंक लोन नहीं दे रहे
लखनऊ I 5 जनवरी ,रविवार, रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में "व्यापारी जागरुकता बैठक " आयोजित की गई, बैठक मैं मुख्य अतिथि के रुप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता मौजूद रहे तथा इस अवसर पर ट्रांस गोमती आदर्श व्यापार मंडल के प्रभारी मनीष पांडे , अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम, महामंत्री नरेंद्र शर्मा भी उपस्थित रहे तथा बैठक को संबोधित किया, बैठक की अध्यक्षता रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मसीह उज जमा गांधी द्वारा की गई तथा स्वागत अध्यक्ष के रुप में रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद शोहराब रहे ,बैठक में रहीम नगर के अध्यक्ष मसीह उज जमा गांधी, कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद सोहराब ने बाजार में जाम की समस्या का मुद्दा उठाया तथा यातायात पुलिस कमी तैनात करने की मांग की व्यापारियों ने बैठक में कमर्शियल हाउस टैक्स के गलत बिलों की समस्या को भी उठाया तथा बैंकों से मुद्दा लोन से अंतर्गत व्यापारियों को लोन न दिए जाने की भी समस्या उठाई व प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से नगर निगम द्वारा गलत बिल भेजे जाने की शिकायत की तथा बाजार में पुलिस गश्त लगवाने की भी मांग की व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा वर्तमान समय व्यापारियों के लिए बहुत ही कठिन है बाजार में व्यापार बहुत गिर गया है पैसे का फ्लो बिलकुल नहीं है, व्यापारियों के सामने अपने दुकान के खर्चे निकालना मुश्किल हो गया है , सरकारी भुगतान ना हो पाने की स्थिति में व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है ऐसे में सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करें उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाए , सभी पदाधिकारी व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष को तैयार रहे संगठन कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा I
बैठक में रहीम नगर आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारी ज्ञानेंद्र, विनोद कुमार सोनी, रवि जैन , सभासद हरिश्चंद्र लोधी , शरद मिश्रा, अजमत अली गुप्ता , मोहम्मद अमीन सहित बड़ी संख्या में रहीम नगर बाजार के व्यापारी मौजूद रहे- संजय गुप्ता
Comments
Post a Comment