राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता माह फरवरी, 2020 में आयोजित कराने के दिये निर्देश
मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षिकाओं द्वारा प्रसूति अवकाश एवं चाइल्ड केयर लीव हेतु
आवेदनो का निस्तारण समय से कराया जाये -डा0सतीश चन्द्र द्विवेदी
लखनऊ I
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं के लिए राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता माह फरवरी, 2020 में आयोजित कराने के निर्देश दिये, अध्यापकों के सेवारत प्रशिक्षण निष्ठा कार्यक्रम की गहनता से अनुश्रवण किया जाय और बेहतर व्यवस्था बनाते हुए सभी अध्यापकों का प्रशिक्षण मार्च, 2020 तक पूर्ण कराया जाय।
यह निर्देश बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने आज निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय मे समग्र शिक्षा अभियान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्यक्रमों के तहत निर्माण कार्य, समेकित शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता, वित्त, नियोजन, अधिष्ठान की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा करने के उपरान्त उन्होने कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षिकाओं द्वारा प्रसूति अवकाश एवं चाइल्ड केयर लीव हेतु आवेदन किया जा रहा है जिसका निस्तारण समय से किया जाये। अब तक लगभग 55,000 प्रकरणों की स्वीकृति समय से की गयी है। उन्होने कहा कि यदि कहीं खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा इन आवेदनों के निस्तारण में विलम्ब किया जा रहा है तो ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
डा0 द्विवेदी ने समस्त प्रधानाध्यापकों एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को मार्च, 2020 तक टैबलेट उपलब्ध कराने हेतु निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही 4,500 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज़ हेतु निविदा प्रक्रिया मार्च, 2020 तक पूर्ण कराने की अपेक्षा की गयी। उन्होने कहा कि स्वीकृत समस्त निर्माण कार्य मार्च, 2020 तक पूर्ण कराये जाये। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं की गैप एनालिसिस के आधार पर अवशेष समस्त कार्य मार्च, 2020 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा विभिन्न स्तर पर समग्र शिक्षा के अन्तर्गत रिक्त पदों को मार्च, 2020 तक भरे जाने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिये।
डा0 द्विवेदी ने कहा कि आगामी शैक्षिक सत्र हेतु निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की निविदा सम्बन्धी समस्त कार्यवाही पूर्ण करते हुए पाठ्य पुस्तकों एवं यूनीफार्म छात्र-छात्राओं को माह अप्रैल, 2020 में वितरण कराना सुनिश्चित किया जाये। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की आवासीय शिक्षा हेतु संचालित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैम्प को सुदृढ़ करते हुए इन बच्चों का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कराने की अपेक्षा की। उन्होने कहा कि नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत चयनित एकेडमिक रिसोर्स परसन्स के कार्यों का मूल्यांकन करते हुए प्रदेश स्तर पर एक एकेडमिक रिसोर्स परसन को पुरस्कृत किये जाने की व्यवस्था की जाय, जिसे अध्यापकों के पुरस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित किया जाय।
डा0 द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स में सुधार लाने हेतु फाउण्डेशनल लर्निंग (आधारशिला) माड्यूल विकसित किया गया है। इस माड्यूल की प्रतियाँ समय से मुद्रित कराकर सभी अध्यापकों को उपलब्ध कराया जाय तथा अध्यापकों को प्रशिक्षण देकर कक्षा-शिक्षण में अध्यापकों द्वारा इसका प्रयोग सुनिश्चित किया जाय। छात्र-छात्राओं के लर्निंग आउटकम्स के आंकलन हेतु द्वितीय परीक्षा माह फरवरी, 2020 में आयोजित करायी जाय। परीक्षा के परिणामों के आधार पर स्कूल रिपोर्ट कार्ड बनाया जाय। इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के उपलब्धि स्तर की जानकारी माता-पिता/अभिभावकों को प्रत्येक दशा में पहुँचाने की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये।
बैठक में महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनन्द ने समग्र शिक्षा अभियान एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया। इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा डा0 सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य सम्बधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment