राजधानी लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस
लखनऊ: 26 जनवरी, 2020।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज 71वां गणतंत्र दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। विधान भवन के सामने आयोजित गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी ने परेड की सलामी ली। इसके पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने राज्यपाल जी का स्वागत किया और उन्हें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
गणतंत्र दिवस समारोह की आकर्षक परेड में सम्मिलित भारतीय सेना के आयुधांे, मार्चपास्ट, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व मेजर वात्सल्य तिवारी ने किया। परेड में भारतीय सेना के मुख्य युद्धक टैंक टी-90 भीष्म, इंफेन्ट्री कम्बैट व्हीकल बी0एम0पी0-आई0सी0वी0, 105 एम0एम0 लाइट फील्ड गन, कोर आॅफ सिग्नल के एकीकृत संचार वाहन, इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल मल्टीपरपज प्लेट फार्म, 7.62 एम0एम0 मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी।
गणतंत्र दिवस की परेड में 4 डोगरा रेजीमेन्ट की पुलिस टुकड़ी, सेना चिकित्सा कोर-राजपूत रेजीमेन्टल सेन्टर के मिलिट्री, 16वीं जाट रेजीमेन्ट पुरुष टुकड़ी, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ब्रास बैण्ड एवं पुरुष टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल के पाइप बैण्ड व पुरुष टुकड़ी, उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त महिला एवं पुरुष टुकड़ी, 32वीं एवं 35वीं पी0ए0सी0 बटालियन के संयुक्त ब्रास बैण्ड, 35वीं वाहिनी पी0ए0सी0 की पुरुष टुकड़ी, प्रदेश पुलिस के ए0टी0एस0 कमाण्डो की पुरुष टुकड़ी, राजस्थान आम्र्स कान्टेबेलरी की पुरुष टुकड़ी व ब्रास बैण्ड, उत्तर प्रदेश होमगाड्र्स की पुरुष टुकड़ी व ब्रास बैण्ड, एन0सी0सी0 लखनऊ गु्रप के बालकों एवं बालिकाओं की टुकड़ी, राजपूत रेजीमेन्ट सेन्टर 9 राजपूत, 1/11 जी0आर0 के संयुक्त पाइप एवं ड्रमबैण्ड, सेठ एम0आर0 जयपुरिया स्कूल, कानपुर रोड, लखनऊ के ब्रास बैण्ड ने प्रतिभाग किया।
इसके अलावा, नागरिक सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश की पुरुष टुकड़ी, यू0पी0 सैनिक स्कूल की बालक टुकड़ी व ब्रास बैण्ड, सेन्ट जोजफ माॅन्टेसरी स्कूल सी-ब्लाॅक राजाजीपुरम लखनऊ की बालिकाओं की टोली, सेन्ट जोजफ इण्टर काॅलेज सीतापुर रोड, लखनऊ के पाइप बैण्ड व बालकों की टोली, सिटी माॅन्टेसरी स्कूल गोमतीनगर प्रथम कैम्पस के पाइप बैण्ड, ब्वाएज़ एंग्लो बंगाली इण्टर काॅलेज सुन्दरबाग के बालकों की टोली, लखनऊ पब्लिक स्कूल ए-ब्लाॅक राजाजीपुरम के बैण्ड, लखनऊ पब्लिक काॅलेज सहारा स्टेट की बालिकाओं की टोली, होमगाड्र्स के पाइप बैण्ड, बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, चारबाग के बालकों की टोली, लखनऊ पब्लिक काॅलेज विनम्रखण्ड, गोमतीनगर, लखनऊ के ब्रास बैण्ड तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर 9 वृन्दावन योजना, लखनऊ के बालक-बालिकाओं की टोली ने भी मार्च पास्ट में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध राई लोकनृत्य तथा पूर्वांचल क्षेत्र के लोकप्रिय धोबिया लोकनृत्य का प्रदर्शन भी किया गया। राई लोकनृत्य कलाकार श्री निशान्त सिंह भदौरिया तथा धोबिया लोकनृत्य कलाकार श्री जीवनराम के नेतृत्व में कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य आदि के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रदर्शित किये गये। रामेश्रम इण्टरनेशनल एकेडमी के बालकों द्वारा पंजाबी लोकनृत्य भांगड़ा एवं गतका तथा बालिकाओं द्वारा लोकनृत्य गिद्दा, बाल निकंुज इग्लिंश स्कूल पलटन छावनी, अलीगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा जी को समर्पित नृत्य ‘नमामि गंगे’, इरम पब्लिक काॅलेज इन्दिरा नगर, लखनऊ के छात्रों द्वारा देश सेवा में न्यौछावर वीरों की शौर्यगाथा पर समर्पित ड्रिल का प्रदर्शन किया।
इसके अलावा, सिटी मान्टेसरी स्कूल राजेन्द्र नगर के छात्रों ने ड्रिल ‘सौगन्ध मुझे इस मिट्टी की’, बाल निकंुज गल्र्स एकेडमी बेलीगारद, अलीगंज की छात्राओं ने नृत्य ‘अतुल्य भारत’, लखनऊ पब्लिक काॅलेज विनम्रखण्ड, गोमतीनगर के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण को समर्पित नृत्य, बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों ने नृत्य ‘प्लास्टिक हटाआंे पर्यावरण बचाओ’, ए0पी0एस0 सेनानी विहार की छात्राओं ने नृत्य ‘ए मेरे वतन के लोगों’, सिटी मान्टेसरी स्कूल महानगर के बच्चों ने नृत्य ‘स्वच्छता की ज्योति जागी रे’, बाल विद्या मन्दिर सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, चारबाग के बच्चों ने नृत्य ‘हम फिट तो इण्डिया फिट’ प्रदर्शित किया। यू0पी0 112 पी0आर0वी0 के दस्ते तथा अपराध अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश के श्वान दल दस्ते ने भी परेड में भाग लिया।
गणतंत्र दिवस की परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां भी प्रस्तुत की गईं। प्रदेश के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा ‘नये भारत का नया उत्तर प्रदेश’, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा ‘पहुंची शिक्षा आपके द्वार, पढे़ लिखे और बने खुशहाल...’, लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा ‘सभी वर्ग के व्यक्तियों के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध’, नगर विकास विभाग द्वारा ‘नमामि गंगे’, परिवहन विभाग द्वारा ‘सड़क सुरक्षा’, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा ‘जैविक खेती’, अमीनाबाद इण्टर काॅलेज, लखनऊ द्वारा ‘निजी एवं वाह्य स्वच्छता तथा योग’, पुलिस माडर्न स्कूल, गाजियाबाद द्वारा ‘पानी की बचत आज की जरूरत’ विषयों पर झांकियां प्रदर्शित की गयी।
इसके अलावा, उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी, लखनऊ द्वारा ‘सिन्धी भाषा, कला एवं संस्कृतिक की ओर अग्रसर - उत्तर प्रदेश सिन्धी अकादमी’, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज द्वारा ‘चन्द्रयान-2’, उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड द्वारा ‘सृजनशील स्काउट और उन्नतशील भारत’, इरम एजुकेशन सोसाइटी द्वारा ‘अल्पसंख्यकों को नया संदेश सीखें कमायें बढ़े प्रदेश’, वन विभाग द्वारा ‘वृक्षारोपण महाकुम्भ-2019’ सिटी मान्टेसरी स्कूल द्वारा ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ यूपीनेडा द्वारा ‘नवीकरणीय ऊर्जा से सतत विकास लक्ष्य’ पर्यटन विभाग, उ0प्र0 द्वारा ‘वेलनेस टूरिज्म एवं योग’, जी0वी0के0ई0एम0आर0आई0 द्वारा ‘108’, ‘102’, ए0एल0एस0 एम्बुलेन्स सेवा’, विषयों पर झांकियां प्रस्तुत की गयीं। इसके अलावा, उ0प्र0 पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड, उ0प्र0 संस्कृत संस्थान, कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 फायर सर्विस की झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासन, सेना, पुलिस सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी व बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित था।
Comments
Post a Comment