पुलिस कमिश्नर प्रणाली में थाने और सर्किल का भी नया आवंटन हुआ
लखनऊ I पुलिस कमिश्नर प्रणाली में थाने और सर्किल का भी नया आवंटन हुआ , चौक, बाजारखाला कैसरबाग सर्किल लखनऊ वेस्ट में , हजरतगंज आलमबाग कृष्णानगर सर्किल लखनऊ सेंट्रल में, अलीगंज गाजीपुर महानगर सर्किल लखनऊ नॉर्थ में , कैंट, गोमती नगर,विभूति खंड सर्कल ईस्ट लखनऊ में, मोहनलालगंज और काकोरी सर्किल साउथ लखनऊ में, नई व्यवस्था में काकोरी और विभूतिखंड दो नए सर्किल बनाए गए, विभूति खंड सर्कल में विभूति खंड और चिनहट थाना, मोहनलालगंज सर्कल में मोहनलालगंज नगराम गोसाईगंज के साथ सुशांत गोल्फ सिटी, गोमती नगर सर्कल में थाना गोमती नगर और गोमती नगर विस्तार दिए गए, काकोरी सर्कल में पारा और काकोरी थाना दिए गए I
Comments
Post a Comment