प्रयागराज में अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित शिकायतों हेतु जांच समिति का गठन
चार सदस्यीय जांच समिति 07 दिनों में प्रस्तुत करेगी आख्या
लखनऊः 08 जनवरी, 2020
उत्तर प्रदेश की भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशक, डा0 रोशन जैकबने जनपद प्रयागराज में अवैध खनन एवं अवैध परिवहन से संबंधित प्राप्त विभिन्न शिकायतों की जाॅच हेतु चार सदस्यीय जाॅच समिति का गठन किया है। इस समिति में श्री अमित कौशिक, ज्येष्ठ खान अधिकारी, मुख्यालय, श्री शैलेन्द्र सिंह खान अधिकारी, मुख्यालय, श्री अशद अन्सारी, प्राविधिक सहायक, मुख्यालय तथा श्री चन्द्रलोक कुशवाहा वरिष्ठ मानचित्रकार मुख्यालय को शामिल किया गया हैं।
डा0 जैकब ने जांच दल के सदस्यों को निर्देशित किया है कि प्राप्त शिकायतों के सभी तथ्यों की 07 दिनों में गहनता से जांच करें। इसके साथ ही अवैध खनन एवं अवैध परिवहन से संबंधित वर्तमान स्थित के साथ अधिकारियों/कर्मचारियों की संलिप्तता एवं पर्यवेक्षणीय शिथिलता के संबंध में स्पष्ट संस्तुति सहित रिपोर्ट निदेशालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित की जाय।
Comments
Post a Comment