प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित ग्राम करमाही में अनुष्ठान कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित ग्राम करमाही में अनुष्ठान कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
लखनऊ I: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर आज जनपद प्रतापगढ़ के बाबा बेलखरनाथ धाम स्थित ग्राम करमाही में अनुष्ठान कार्यक्रम के समापन समारोह में सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने उपस्थित कथा व्यास पं0 अवधेश शास्त्री का अभिनन्दन किया और अनुष्ठान के प्रति अपनी शुभेच्छा व्यक्त की। उन्होंने श्रीमद्भागवत पुराण को अपनी ओर से प्रणाम निवेदित किया। इस अवसर पर आयोजित भण्डारे में सम्मिलित हुए।
इससे पूर्व, मंच पर कथा व्यास एवं करमाही गांव के लोगों और जनपद की ओर से मुख्यमंत्री जी को अंगवस्त्रम प्रदान कर उनका अभिनन्दन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने विधायकगण, पार्टी के पदाधिकारी, मंत्री जी के परिजनों से भेंट की।
करमाही पहुंचने पर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री जी का स्वागत जल शक्ति मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री श्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’, विधायक रानीगंज श्री धीरज ओझा, विधायक विश्वनाथगंज डाॅ0 आर0के0 वर्मा, विधायक सदर श्री राजकुमार पाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment