Skip to main content

पोस्ट ऑफिस में भी लगाए जाएं पिंक बॉक्स -स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री   

पोस्ट ऑफिस में भी लगाए जाएं पिंक बॉक्स -स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन मंत्री            


लखनऊ: 07 जनवरी, 2020



      प्रदेश के स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवींद्र जायसवाल की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक जनपद हमीरपुर के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट  में संपन्न हुई।


    इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम जनपद के कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी की  मंशा है कि  अपराधी या तो अपराध छोड़े या प्रदेश से बाहर जाए, जनपद में इसी नीति पर कार्य किया जाए। थानों में आम आदमी से सकारात्मक व्यवहार किया जाए, उसको परेशान ना किया जाए, परेशान करने वाले तथा अवैध कार्यों में संलिप्त रहने पर थाना प्रभारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, थानों में किसी  भी प्रकार की वसूली पर तत्काल जांच की जाए तथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने प्रभारी मंत्री को बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा जनपद में सभी क्षेत्रों के अपराध में कमी आई है। थानों में महिलाओं की समस्याओं को सुनने के लिए महिला आरक्षी तैनात हैं। एंटी रोमियो की टीम द्वारा स्कूलों में जाकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में पिंक लेटर बॉक्स की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से  कोई भी लड़की अपने उत्पीड़न से संबंधित शिकायत को बता सकती है । इस संबंध में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पिंक लेटर बॉक्स को सभी कार्यालयों में भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कार्यालयों में कार्यरत महिलाएं अपने ऊपर किसी भी प्रकार की हिंसा या उत्पीड़न संबंधी शिकायत को बता सकेंगी। प्रभारी मंत्री ने जनपद में सीएए व एनआरसी के संबंध में अच्छा कार्य करने तथा जनपद को आईजीआरएस की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त  किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित पूरी टीम की इसके लिए सराहना की। स्टाम्प मंत्री ने कहा कि पिंक बॉक्स को पोस्ट ऑफिस में भी लगवाए जाएं ताकि कोई भी महिला अपनी उत्पीड़न संबंधी शिकायत से अवगत करा सकें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।


श्री जायसवाल ने कहा कि ठंड के दृष्टिगत जनपद में लोगों को कंबल तथा अन्य जरूरी सहायता जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पारदर्शितापूर्ण तरीके से तथा पात्रता की जांच करते हुए जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वितरित कराया जाए। जरूरतमंद स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएं। रैन बसेरों को संचालित रखा जाए तथा रैन बसेरों की सूचना संबंधी होर्डिंग बैनर बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन सहित अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर लगवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी ग्राम व मजरों में अनिवार्य रूप से विद्युतीकरण कर ऊर्जिकृत किया जाए, विद्युतीकरण से कोई भी मजरा वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अब तक कनेक्शन नहीं उपलब्ध कराए गए हैं उनको सौभाग्य योजना के द्वारा विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराएं जाय।  कैसे यहां पर धान जैसी फसलों की खेती की जा सकती है इसके मॉडल, कार्ययोजना को बनाये तथा इस पर  अनुसंधान किया जाए। 


प्रभारी मंत्री ने कहा कि बागवानी मिशन के अंतर्गत लोगों को सिट्रस फलों अमरूद, आंवला, कैथा, मुसम्मी, नींबू इत्यादि के बाग लगाए जाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए। पाली हाउस योजना के अंतर्गत लोगों को फूलों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए इसके अंतर्गत सरकार द्वारा 25 लाख रूपये की सहायता दी जा रही है, इस योजना के अंतर्गत बैंकों से ऋण दिलाए जाने का भी कार्य कराया जाए तथा इसमें उद्योग विभाग द्वारा भी सहयोग किया जाए। पॉलीहाउस के लिए कृषकों को जागरूक किया जाए। मा मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में जांच या इलाज या ऑपरेशन के नाम पर मरीजों से किसी भी प्रकार के सुविधा शुल्क के नाम पर अवैध तरीके से पैसे ना लिए जाएं, ऐसी स्थिति में तत्काल एफ आई आर दर्ज कराकर दोषी को जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस कर्मी मरीजों को दुर्भावना पूर्ण ढंग से मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में तो नहीं भेज रहे हैं इसकी जांच कराई जाए। निजी नर्सिंग होम से मरीजो के परिजनों से इस आशय का फीडबैक भी लिया जाय कि वह निजी अस्पतालों में क्यों जा रहे हैं, सरकारी अस्पतालों में नही। 


उन्होंने कहा कि गर्ल्स डिग्री कॉलेजों में जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन के संबंध में  गायनोलॉजिस्ट से विजिट कराकर  महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया जाए। जनपद में जन औषधि केंद्र खुलवाए जाने हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया जाए यह अत्यंत आवश्यक है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाली गर्मी के दृष्टिगत पेयजल की कोई दिक्कत ना हो , इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा सभी पाइप पेयजल योजनाओं को पूर्ण क्षमता पर क्रियान्वित किया जाए। उन्होंने जल संचयन व संवर्धन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने तथा सभी सरकारी दफ्तरों में वाटर हार्वेस्टिंग किट लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायत राज विभाग द्वारा लोगों को शौचालय प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा जिन लोगों को शौचालय मिला है और वह उसका प्रयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया जाए कि यदि शौचालय इस्तेमाल नहीं किया जाएगा और उसका प्रयोग भूसा, लकड़ी रखने अथवा अन्य किसी प्रयोजन हेतु किया जाएगा तो  उनसे ब्याज सहित पैसे की वसूली की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रम विभाग द्वारा पंजीकरण हेतु कैंप लगाए तथा बीटीसी व ठ.म्क के छात्रों की अनिवार्य रूप से अपने कॉलेज के निकटतम स्कूल में न्यूनतम चार माह की ट्रेनिंग करवाये। उन्होंने सभी अधिकारियों को कहा कि सभी लोग अपने विभाग की योजनाओं को क्रियान्वयन करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें तथा अपने विभाग से संबंधित एक नया और प्रोत्साहन योग्य कार्य अवश्य करें।


   इस अवसर पर विधायक सदर श्री युवराज सिंह , जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ,मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह ,सीएमओ डॉ आर के सचान ,पीडी चित्रसेन सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका हमीरपुर कुलदीप निषाद ,जिला अध्यक्ष बीजेपी ब्रज किशोर गुप्ता सहित अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।