ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन धूमधाम से सम्मान हुआ
नव वर्ष के शुभ अवसर पर रूबरू फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह ,ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन धूमधाम से सम्मान हुआ ।
..........................................
लखनऊ I रूबरू फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित ऑल इंडिया मुशायरा ,कवि सम्मेलन एवं टीम लखनऊ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस शुभ अवसर पर जिन शायरों और कवियों को सम्मानित किया गया उनके नाम है महताब हैदर सफी पूरी, इरशाद राही, शहरयार जलालपुरी, अभिषेक सहज, मोहम्मद अजहर हुसैन, अनुपम श्रीवास्तव, हबीबुल हसन, साजदा सबा, सुमैया राणा, माहिर लखनवी उमर शरीफ, अर्शी अल्वी तथ जिन टीम लखनऊ के समाजसेवियों को सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार है मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली सरपरस्त, मुरलीधर आहूजा सरपरस्त, निगहत खान टीम लीडर , मुर्तुज़ा अली टीम लीडर टीम लखनऊ टीम सदस्य जुबेर अहमद, मोहम्मद अजहर हुसैन, तौसीफ हुसैन ,,कुदरत उल्ला खान ,सानिया खान ,सामिया खान ,वामिक खान, ,बलवीर सिंह मान ,आराधना सिंह, साकिब ,इमरान खान ,शादाब सिद्धकी ,जसबीर गांधी शहज़ादे कलीम ,आबिद कुरैशी, डॉ सीमा यादव, शेख अफजल अहमद, महफुज़ूर रहमान, शोएब खान, आसिफ किदवई, खालिद मुस्तफा, आरिफ मुकीम, अयाज खान आदि को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर रूबरू के अध्यक्ष श्री इरशाद राही ने अपने उद्घाटन भाषण में कहां की साहित्यकारों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है साहित्य कोई काम नहीं है बल्कि यह एक लोहा एक नूर है एक विचार है साहित्यकारों को हमेशा गरीबों किसानों दबे और कुचले लोगों की आवाज बनना चाहिए यही साहित्यकारों का उद्देश होना चाहिए यही लक्ष्य होना चाहिए रूबरू के सचिव श्री मोहम्मद अजहर हुसैन ने रूबरू के बारे में परिचय देते हुए बताया कि रूबरू नए लिखने वालों के लिए एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म है जिसमें हजारों की तादाद में हिंदी और उर्दू के लोग जुड़े हुए हैं और खूबसूरत और अच्छा लिख रहे हैं यह कवि सम्मेलन और मुशायरा भी उसी सिलसिले की एक कड़ी है इस अवसर पर अब्दुल वहीद एवं जुबेर अहमद ने अपने भाषण में साहित्यकारों को अच्छा और बेहतर लिखने के लिए आंदोलित और प्रेरित किया निगहत खान ने कहा कि रूबरू और टीम लखनऊ बहुत ही अच्छा कार्य कर रहा है साहित्य के क्षेत्र में जिसमें दूर-दूर से लोग आकर अपनी बात रख रहे हैं इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रूबरू के जिन सदस्यों ने अथक मेहनत की है उनके नाम मोहम्मद अजहर हुसैन डॉ शोभा त्रिपाठी अमित हर्ष राजेश मेहरोत्रा जेपी सिंह रूही रहमान अब्दुल वाहिद जुबेर अहमद आरिफ मुकीम,अवधेश सोनकर आदि थे इसका सफल संचालन प्रोफेसर साबरा हबीब ने किया इस अवसर पर आए हुए रचनाकारों को अपनी रचना सुनाने का अवसर मिला उनके नाम इस प्रकार हैं ...वासिक फारुकी , महताब हैदर सफी पूरी, इरशाद राही, शहरयार जलालपुरी, अभिषेक सहज, मोहम्मद हसन हुसैन, अनुपम श्रीवास्तव, हबीबुल हसन, साजदा सबा, सुमैया राणा, माहिर लखनवी उमर शरीफ, अर्शी अल्वी I खचाखच भरे हॉल में यह प्रोग्राम लगभग ढाई घंटे तक चलता रहा I
Comments
Post a Comment