मुुुख्य सचिव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को शपथ दिलाने के दिये निर्देश
लखनऊ: 14 जनवरी, 2020
उ0प्र0 के मुख्य सचिव श्री राजेंद्र कुमार तिवारी ने प्रदेश के समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव उत्तर प्रदेश शासन तथा समस्त मण्डलायुक्तों को निर्देश दिये गये है कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25 जनवरी 2020 को अवकाश होने के कारण उसके एक दिन पूर्व शपथ दिलायी जायें। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश ने निर्देश दिये है कि24 जनवरी 2020 को पूर्वान्ह 11.00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों/अधिकारियों को मतदाता शपथ दिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया जायें।
मुख्य सचिव श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह के साथ वर्ष 2011 से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिनांक 25 जनवरी 2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप ‘‘हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मंे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गारिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’है। उन्होेंने बताया कि शपथ का प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी की बेबसाइट ूूूण्बमवनजजंतचतंकमेीण्दपबण्पद पर भी उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment