Skip to main content

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गंगा पार्क, गंगा मैदान, गंगा नर्सरी, गंगा तालाब स्थापित किए जाने के दिए निर्देश


मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर गंगा पार्क, गंगा मैदान, गंगा नर्सरी, गंगा तालाब स्थापित किए जाने के दिए निर्देश


लखनऊ: I  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आगामी 24 जनवरी को उ0प्र0 स्थापना दिवस, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस, 27 से 31 जनवरी, 2020 तक प्रस्तावित गंगा यात्रा, 02 फरवरी, 2020 से प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित होने वाले आरोग्य मेलों के संदर्भ में व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दौरान सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इन आयोजनों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों सहित मण्डलों व जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने 24 जनवरी को उ0प्र0 स्थापना दिवस के आयोजन को लखनऊ सहित अन्य जनपदों में भव्यता के साथ मनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपदों में ‘एक जनपद-एक उत्पाद’ के सम्बन्ध में प्रदर्शनी का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। जनपद के उत्पादों के निर्यात की सम्भावनाओं पर कार्ययोजना बनायी जाए। कारीगरों व शिल्पियों को सम्मानित किया जाए। शासन की उपलब्धियों और कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो।
मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों, विद्यालयों और शासकीय अनुदानित संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना सुनिश्चित हो। राष्ट्रगान अनिवार्य रूप से गाया जाए। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के कार्य किए जाएं। संविधान में उल्लिखित मूल कर्तव्यों के प्रति स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने गंगा यात्रा के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश देते हुए कहा कि 27 से 31 जनवरी तक चलने वाली यह यात्रा बिजनौर से कानपुर तथा बलिया से कानपुर तक जाएगी। यह यात्रा अर्थ-गंगा अभियान की गतिविधियों के केन्द्र के साथ-साथ गंगा जी के प्रति आस्था को बढ़ाने में सहायक होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा गुजरने वाली जनपदों के सभी जिलाधिकारी व्यापक कार्ययोजना तैयार कर चुके होंगे। इस कार्ययोजना के तहत युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। गंगा जी में किसी भी प्रकार की गंदगी न गिरे। जिला गंगा समितियों की बैठक अनिवार्य रूप से करते हुए यह प्रयास किया जाए कि गंगा यात्रा में जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों की भी सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान प्रत्येक जनपद में प्रभारी मंत्रियों के साथ-साथ केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्रिगण, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक, जैविक, रसायन व पेस्टीसाइड मुक्त तथा जीरो बजट खेती के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। फलदार पौधों के रोपण की व्यवस्था हो। गौ-आधारित प्राकृतिक खेती के सम्बन्ध में किसानों को प्रशिक्षण दिया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम चैपालों की व्यवस्थाएं की जाएं, जिनमें शासकीय योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को गंगा पार्क, गंगा मैदान, गंगा नर्सरी, गंगा तालाब स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व आरोग्य मेलों, पशु आरोग्य मेलों, खेलकूद गतिविधियों और प्रतियोगिताओं, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। गंगा यात्रा के दौरान विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लोगों को अनुमन्य सुविधा व सहायता उपलब्ध करायी जाए। इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने के लिए नए लोगांे को भी इन योजनाओं से जोड़ा जाए। इन योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा करने का भी कार्य किया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पाॅलीथीन व प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहे। साॅलिड व लिक्विड वेस्ट को रोके जाने की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए। पशुओं के शवों को गंगा जी में बहाए जाने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि तटवर्ती प्रत्येक जनपद में शवदाह गृह की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे शवों को गंगा जी में प्रवाहित करने पर भी रोक लगे। उन्होंने कहा कि युवक मंगल दल, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, नेहरू युवा केन्द्र से गंगा यात्रा को जोड़ते हुए कार्यक्रमों को संचालित किया जाए। खेल मैदानों को विकसित किया जाए। ओपेन जिम की व्यवस्था हो।
मुख्यमंत्री जी ने यात्रा की डाॅक्यूमेण्ट्री फिल्म का निर्माण किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि वीडियोग्राफी के साथ-साथ मीडिया प्रबन्धन को सुनिश्चित किए जाएं। लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की मुकम्मल व्यवस्था की जाए। गंगा यात्रा के दौरान सभी जनपदों में 05 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अन्य राज्यों के लिए भी प्रेरणा का प्रतीक बनेगी। उन्होंने बिजनौर, बलिया और कानपुर जनपदों के जिलाधिकारियों से गंगा यात्रा की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने 02 फरवरी से प्रारम्भ होने वाले आरोग्य मेलों की भी तैयारी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन मेलों में संचारी रोग एवं वेक्टर बाॅर्न रोगों पर नियंत्रण का अभियान चलाया जाए। टीकाकरण की भी व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि इन आरोग्य मेलों के सम्बन्ध में 02 वर्षों तक की कार्ययोजना तैयार कर ली जाए।
मुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर निराश्रित गौवंश के सम्बन्ध में निर्देश दिए कि जियो टैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंश के सम्बन्ध में शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के सम्बन्ध में उन्होंने समयबद्ध ढंग से कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देश दिए कि आधार कार्ड से जोड़ते हुए सभी 02 करोड़ 40 लाख कृषकों को इस योजना से लाभान्वित किए जाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने जन सुनवाई के लिए प्रत्येक स्तर के अधिकारी को समय पर रहने तथा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल व सी0एम0 हेल्पलाइन के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरते जाने के निर्देश दिए। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 तथा सी0एम0 हेल्पलाइन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक स्तर पर खराब प्रदर्शन वाले 10 जनपदों के अधिकारियों को सुधार लाए जाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी ने कहा कि गंगा यात्रा के सम्बन्ध में विभागीय बजट जनपदों को दिए जा चुके हैं। सभी अधिकारी तैयारियों की समीक्षा कर लें और 25 जनवरी से ही गंगा यात्रा के सम्बन्ध में जागरूकता व वातावरण बनाए जाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं से सभी तटवर्ती गांवों को संतृप्त किए जाने की भी कार्यवाही की जाए।
अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि प्रत्येक जनपद में गंगा यात्रा तथा अन्य आयोजनों के दौरान सुरक्षा के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। पर्याप्त नावों की व्यवस्था की जा चुकी है। इन नावों में भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में सूचना प्रदर्शनी के लिए बजट आवंटित किया जा चुका है। प्रदर्शनी का आयोजन भव्यता के साथ हो। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो। होर्डिंग्स स्थापित की जाएं। प्रचार के सम्बन्ध में कार्ययोजना बनाते हुए स्लोगंस की वाॅल राइटिंग की जाए तथा सोशल मीडिया सम्बन्धी प्लान भी तैयार कर लिया जाए।
पुलिस महानिदेशक श्री ओ0पी0 सिंह ने निर्देश दिए कि सभी आयोजनों के सम्बन्ध में एकीकृत सुरक्षा व्यवस्था बनाते हुए सतर्कता बरती जाए। इण्डो-नेपाल बाॅर्डर स्थित जनपदों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा की कार्यवाही की जाए।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।