मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय
मेसर्स पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्रा0लि0 को सुविधाएं अनुमन्य कराये जाने सम्बन्ध में
मंत्रिपरिषद के निर्णय दिनांक 20.06.2018 एवं तत्क्रम में निर्गत शासनादेश संख्या-2172/77-3-2018-77(एम)/16 दिनांक 25 जून, 2018 के अनुसार मेसर्स पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा प्रा0लि0 को भूमि से सम्बन्धित वही सुविधाएं अनुमन्य कराये जाने का प्रस्ताव है, जैसा कि मेसर्स पतंजलि आयुर्वेद लि0 के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश दिनांक 02.11.2016 के अनुलग्नक-2 के प्रस्तर-3 एवं प्रस्तर-6 में उल्लिखित है।
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु दिनांक 21.07.2016 को मेगा फूड पार्क परियोजना के सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। मेगा फूड पार्क परियोजना के प्राविधानों द्वारा मेगा फूड पार्क की स्थापना एस0पी0वी0 के माध्यम से ही किया जाना बाध्यकारी है। मेगा फूड पार्क की स्थापना भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश दिनांक 21.07.2016 के अनुसार की जाएगी।
मेगा फूड पार्क की स्थापना से प्रदेश में पूंजी निवेश, किसानों को उनके कृषि उत्पाद का उचित मूल्य एवं बाजार तथा नये रोजगार सृजन के अवसर उपलब्ध होंगे। इससे राज्य की आर्थिक समृद्धि एवं लोगों के जीवन स्तर में उन्नयन होगा।
Comments
Post a Comment