मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदनों का निस्तारण शीघ्रता से किया जाये
लखनऊ: 14 जनवरी, 2020
उ0प्र0 के बेसिक शिक्षा निदेशक डा0 सर्वेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन पत्रों पर शीघ्रता से विचार करते हुए संस्तुति सहित अग्रसारित करने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करें तथा स्वयं भी अपने स्तर से अवकाश प्रकरणों को अविलम्ब स्वीकृत व निस्तारित कराना सुनिश्चित करें।
निदेशक, बेसिक शिक्षा ने बताया कि सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के अवकाश संबंधी आवेदन पत्र के निस्तारण में अनावश्यक रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा शिथिलता बरती जायेगी, तो ऐसे खण्ड शिक्षा अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु संस्तुति सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने बताया कि मानव सम्पदा पोर्टल पर परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के अवकाश संबंधी आनलाइन आवेदन की प्रणाली लागू की गयी है।
Comments
Post a Comment