Skip to main content

लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में होगा जीनियम इंटरनेशनल फेस्ट


लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में होगा जीनियम इंटरनेशनल फेस्ट


लखनऊ 20जनवरी2020।लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनलस्टडीज, विनम्र खंड गोमतीनगरमें21जनवरी स 24 जनवरी के दौरान वार्षिक फेस्ट जीनियम इंटरनेशनल का आयोजन किया जा रहा है।इस चार दिवसीय वार्षिक फेस्ट में23अन्य देशों के 150सेअधिक प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहेहैं।इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण होगा अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच।इस इंटरनेशनल फेस्ट मेंअब तक लखनऊऔरप्रदेश के 30सेअधिक कॉलेजऔर यूनिवर्सिटीजऔर15सेअधिक विद्यालयों के रजिस्ट्रेशनहोचुकेहैं। ऑन द स्पॉटरजिस्ट्रेशन की सुविधाभीउपलब्ध है।


इस इंटरनेशनल फेस्ट को मुख्यतः दो श्रेणियों में बांटा गया है नोवाऔर स्पार्क । जहा ंनोवा कैटेगरी ग्रेजुएशनऔर पोस्टग्रेजुएशन के छात्र छात्राओं के लिए है वहीँ स्पार्क कैटेगरी कक्षा8से12तक के स्कूली छात्र छात्राओं के लिए है।इस वार्षिक फेस्ट के अंतर्गतपांचअलग-अलगइंटरनेशनलइवेंट्सहैंजिस मेंंइंटरनेशनल वेदाज एकेडमिक इवेंट है, इंटरनेशनल एथलीटऑन एथलेटिकइवेंटहै, इंटरनेशनल स्पोर्टे कस्पोर्ट्सइवेंटहै, इंटरनेशनल स्पेक्ट्रम सांस्कृतिक इवेंटहैंऔरइंटरनेशनल टेकवर्सटेक्निकल इवेंटहै।


दिनांक21और22जनवरीको उदघाटनसमारोहमें लखनऊ के अतिथिगण उपस्थित रहेंगे तथा23और24जनवरी कोअतिविशिष्टअतिथियों मेंकन्सूलजेनरलऑफअफगानिस्तान श्री नसीम शरीफी, थर्डसेक्रेट्रीऑफअफगानिस्तानश्री शफीकुल्लाहइब्राहिमी, नईदिल्ली स्थित यमन दूतावास के सांस्कृतिकअधिकारी डॉ ओमअल खैर अब्दुल्लाहअहमद अलसाईदी, काउंसेलर एम्बेसीऑफरिपब्लिकऑफ यमनमिसअस्माअब्दुल्लाह हस्सनअल शतरऔर यमनदूतावास के संस्कृति प्रमुख श्रीजावेदअहमद सहितअन्य अतिथिभीउपस्थितहोंगे I


21तारीख से शुरू होने वाले इस वार्षिक फेस्ट में पहल ेदिनकीओपनिंग के साथ बास्केटबॉलबॉयज, एथलेटिक्स, जैम, प्रोग्रामिंग, टर्नकोट, लाइव स्केचिंग, रोबोरेस, क्लासिकल ग्रुपडांस, क्विज, सोलोसिंगिंग, डुएट डांस, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सेल्फीकंपटीशन, शॉर्टफिल्म मेकिंग, सीएसगोऔरचेस खेलेजाएंगे।


दूसरेदिन22जनवरीको वूशु, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलमैच,ऐडमैड, ब्लाइंड कोडिंग, एनिमेशन, पोयट्री राइटिंग हिंदीऔरअंग्रेजी, कोलाजमेकिंग, माइम एक्ट, वेस्टर्नग्रुपडांस, कव्वाली, वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, सेल्फीकंपटीशन, शॉर्टफिल्ममेकिंग, सीएसगोऔरचेस खेले जाएंगे।


तीसरेदिन23जनवरीको कबड्डी के क्वार्टर फाइनलमैच के साथअंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलमैच, नुक्कड़ नाटक, फेसपेंटिंग, ई-कोलाज, प्रेजेंटेशन, पिक्शनरी, फंकफ्रॉम जंक, मेंटरशिपविस्टा, वेस्टर्न डुएटसिंगिंग, फैशन शो, डांसबैटलऔरचेस होंगे।


चैथेऔरअंतिमदिन24जनवरीकोकबड्डीऔरबास्केटबॉल के फाइनलमैच के साथसभीप्रतियोगिताओं के विजेताओंको पुरुस्कृत किया जाएगा।इस वार्षिक फेस्टजीनियम इंटरनेशनलमें100सेअधिक इवेंट्सकाआयोजनकिया जा रहा है जिसमें1000सेअधिकमेडलऔरदोलाख सेअधिक धनराशि के कैशप्राइजेज दिए जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।