केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में सी.सी. ए. के समर्थन मे आयोजित रैली को किया सम्बोधित
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में सी०सी०ए०के समर्थन में आयोजित रैली को किया सम्बोधित उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी में सी०सी०ए०के समर्थन में आयोजित महारैली में उमड़े विशाल जनसैलाब का अभिनन्दन करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सी0सी0ए0 बनाकर गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। गांधीवादी मानवीयता का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण मोदी सरकार ने दिया है।
इस अवसर पर उन्होने अपने सम्बोधन मे सी0सी0ए0के सम्बन्ध मे कतिपय लोगो मे व्याप्त भ्रान्तियो को दूर करते हुये लोगो को इस सम्बन्ध मे भ्रमित न होने की अपील की।
-आध्यात्मिक लेख आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...
Comments
Post a Comment