कानपुर की नई अल्पिका के निर्माण के लिए 980.16 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत
लखनऊ I उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कानपुर शाखा के 188.366 किमी0 के दायें तट से निकलने वाली नयी अल्पिका के निर्माण की परियोजना के लिए प्राविधानित पूरी धनराशि 980.16 लाख रुपये अवशेष कार्यों पर व्यय करने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस संबंध में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा शासनादेश जारी करते हुए सभी कार्यों की गुणवत्तापूर्वक एवं समय से पूरा कराये जाने के लिए संबंधित मुख्य अभियन्ता को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। इसके अलावा प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग को अग्रेतर कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा की गई है
Comments
Post a Comment