जनपद न्यायालय में पांच स्थानीय अवकाश घोषित- जनपद न्यायाधीश
लखनऊ I जनपद न्यायाधीश लखनऊ ने बताया कि उच्च न्यायलय के निर्देशानुसार जिलाधिकारी लखनऊ से विचार.विमर्श के उपरान्त जनपद लखनऊ में 17 मार्च 2020 दिन मंगलव शीतलाष्टमी 12 मई 2020 दिन मंगलवार महाबीर जी का मेलाए 03 अगस्त 2020 दिन सोमवार रक्षाबन्धनए 30 अक्टूबर 2020 दिन शुक्रवार बारावफातए 16 नवम्बर 2020 दिन सोमवार भैयादूज पांच स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है।
उन्होने बताया कि रविवारध्द्वितीय शनिवार को पडने वाले राष्ट्रीय अथवा अन्य अवकाश के स्थान पर 26 जनवरी 2020 रविवार के स्थान पर 11 मार्च दिन बुधवार 30अगस्त 2020 दिन रविवार मोहर्रम अवकाश दिन रविवार के स्थान पर 27 अक्टूबर 2020 दिन मंगलवारए 14 नवम्बर 2020द्वितीय शनिवार एदीवापली अवकाश के स्थान पर 17 नवम्बर 2020 दिन मंगलवारए तथा 15 नवम्बर 2020 दीपावली अवकाश के स्थान पर 30 नवम्बर 2020 दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाशघोषित किया गया है। उन्होने अवकाश की सूचना माननीय उच्च न्यायालय एवं सम्बन्धित अधिवक्ता संघों को प्रेषित किये जाने व सभी न्यायालयों में परिचालित कराये जाने के निर्देश दिये है।
Comments
Post a Comment