एसएसपी लखनऊ नव-वर्ष का केक काट कर पुलिस कर्मियों को दी बधाई
लखनऊ i एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा 1090 चौराहा व कोतवाली महानगर पर नव-वर्ष का केक काट कर पुलिस कर्मियों को दी बधाई ,साथ ही नववर्ष की सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायज़ा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा नववर्ष- 2020 की सुरक्षा व्यवस्था के मददेनज़र जनपद के समस्त पुलिस अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले शराब के ठेकों पर निरंतर चेकिंग कर शराब ठेको के निर्धारित समय से खुलने व बंद होने पर सतर्क दृष्टि रखते हुए व अवैध शराब की बिक्री पर नजर बनाये रखेंगे व शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध ब्रेथ ईनलाइजर व अल्कोहल मीटर लगाकर चेकिंग कर कड़ी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध व्यक्तियों पर बराबर नजर बनाये रखेंगे व अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, होटल, धर्मशाला, ढाबा, इत्यादि की सघनता से चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
एसएसपी लखनऊ महोदय द्वारा जनपद लखनऊ के चप्पे-चप्पे पर सादे वस्त्रो पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की तैनाती व गुंडा दमन दल की भी तैनाती की गई है, जो अराजक तत्वों पर नजर बनाये रखेंगे, व भीड़ भाड़ वाली जगहों, बाजार, शॉपिंग मॉल इत्यादि जगहों पर डॉग स्क्वायड व डिस्पोजल दस्ते को भी लगाया गया है, जो किसी भी स्थिति में निपटने में प्रभावी रहेगा।
Comments
Post a Comment