एकांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन बी0बी0डी0 ऑडिटोरियम में किया गया
लखनऊ: 14 जनवरी, 2020
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा आज 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव 2020 के अवसर पर एकांकी प्रतियोगिताओं का आयोजन बी0बी0डी0 आॅडिटोरियम में किया गया। आयोजन के निर्णायकगणों में भारत सरकार द्वारा नामित श्री विश्व रमन निर्मल, श्री अजय मन चन्द्रा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित श्री ललित पोखरिया द्वारा मूल्यांकन का कार्य किया गया। इस तीन दिवसीय राष्ट्रीय एकांकी प्रतियोगिताओं में कुल 23 राज्य स्तरीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। सभी प्रोग्रामों का कुल समय 45 मि0 का है जिसमें 10 मि0 मंच की सेटिंग हेतु समय दिया गया है।
आज के कार्यक्रम में गोवा, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखण्ड, हिमांचल प्रदेश, तमिलनाडु, पाण्डुचेरी, गोवा की टीम द्वारा नेकी कर दरिया में डाल ईराक में औरतों के साथ दुव्र्यवहार पर आधारित है तथा जिसमें अन्त में दुव्र्यवहार के दोषी व्यक्ति के परिवार द्वारा महिला को गुलाम के रूप में बिकने से आजाद कराया गया।
हरियाणा की टीम द्वारा अपने एकांकी पर आधारित मंचन वेश्यावृत्ति जैसी सामाजिक कुरीति का प्रदर्शन किया गया जो हमारी संस्कृति व समाज में बुरा असर डालती है। समाज में वेश्याओं के प्रति मनुष्यों की निन्दनीय सोच का जीवान्त प्रस्तुतिकरण पर वेश्यावृत्ति समाप्त करने का सन्देश दिया गया। महाराष्ट्र की टीम द्वारा रीटलेसमेट शीर्षक पर एक ऐसे लड़के की कहानी का मंचन किया गया जो मुख्य कलाकार के रूप में अपने आपको स्थापित करने के लिए व अवार्ड पाने के चक्कर में अन्य कलाकार को किडनेप करके उसके स्थान पर अपनी प्रसिद्धी चाहता है तथा यह संदेश देता है कि अपने स्वार्थ के लिए किसी का अहित नहीं करना चाहिए।
बिहार की टीम द्वारा बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति पर प्रहार किया गया है। 14 वर्ष की एक लड़की का विवाह उससे अधिक उम्र के शादीशुदा के साथ हो जाता है। जिसका नाटकीय रूपान्तर किया गया। ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का सन्देश देते हुए यह नाटक महिला उत्पीड़न के प्रति समाज को जागरूक करता है।
झारखण्ड की टीम के द्वारा एकांकी शीर्षक मारिया फरार जैसी सच्ची घटना पर आधारित एक ऐसी 14 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म व तकलीफों का नाट्य रूपान्तर कर जनता को भाव-विभोर कर दिया गया।
हिमाचल प्रदेश व पंडुचेरी की टीम द्वारा अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन किया गया तथा नाटक को जीवान्त रूप प्रदान करते हुए भाव-विभोर कर दिया गया।
आरती जायसवाल जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस तीन दिवसीय एकांकी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित प्रत्येक राज्य के कलाकारों द्वारा उम्दा प्रदर्शन किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment