अखिलेश यादव ने यूपी प्रेस क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जोखू प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है
अखिलेश यादव ने यूपी प्रेस क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जोखू प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है
समाजवादी पार्टी के राश्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने यूपी प्रेस क्लब के सचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री जोखू प्रसाद तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री जोखू तिवारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चौधरी ने प्रेस क्लब जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव की तरफ से उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया। बैकुण्ठधाम में उनके अंतिम संस्कार में भी आशीष यादव उपस्थित रहे। श्री आशीष यादव पूर्व सी0एम0 श्री अखिलेश यादव के ओ0एस0डी0 ने भी प्रेस क्लब जाकर श्रद्धाजलि अर्पित की।
स्मरणीय है, श्री जोखू तिवारी दैनिक नवजीवन के अतिरिक्त अन्य कई समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दी थी। इन दिनों वे यूपी प्रेस क्लब के सचिव थे। इधर काफी समय से अस्वस्थ थे। उनकी दो पुत्रियां हैं।
Comments
Post a Comment