अधिवक्ता की पीट पीटकर हत्या से सनसनी
मामला कृष्णानगर थाना क्षेत्र के दामोदरनगर इलाके का
वकील शिशिर त्रिपाठी हत्याकांड में इन्स्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह सस्पेंड
लखनऊ I हमारे प्रदेश में क्या हो रहा है अपराधी बेख़ौफ़ होते जा रहे हैं आए दिन गुंडागर्दी, लूट और हत्याएं आम हो चली है , इसी क्रम में एक बत्तीस वर्षीय अधिवक्ता की दामोदरनगर इलाके में पीट पीटकर हत्या से सनसनी का आलम है ।
32 साल के अधिवक्ता शिशिर त्रिपाठी की हत्या कर दी गई । देर रात पांच आरोपियों ने पीट पीटकर की हत्या। ईंट,पत्थर,डंडों से वार कर हत्या। एक आरोपी अधिवक्ता विनायक ठाकुर गिरफ्तार,4 आरोपी फरार। देर रात कृष्णानगर थाना क्षेत्र के दामोदरनगर इलाके में हुआ हत्याकांड । पुरानी रंजिश में हत्या का शक। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
वकीलों द्वारा किया जा रहा है प्रदर्शन शहीद स्मारक के पास वकीलों ने किया धरना प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ता शहीद स्मारक से लेकर के हाई कोर्ट की तरफ बढ़े पुलिस प्रशासन भी साथ ही साथ वकीलों के साथ कड़े पहरे में अधिवक्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन की वजह से सड़कों पर लगा भारी जाम पुलिस प्रशासन ने डायवर्जन किया रास्ते का और पुराने लखनऊ हुसैनाबाद क्षेत्र रूमी गेट के पास भी पुलिस ने कसी अपनी कमर और बैरिकेडिंग लगाकर के रास्ते का डायवर्जन किया। जिसकी वजह से पुराने लखनऊ हुसैनाबाद क्षेत्र में चारों तरफ लगा जाम नए वाले पुल पर जमा मस्जिद तक के भी जाम लगा उधर चौक मेडिकल कॉलेज चौराहे तक के बराबर जाम लगा पुलिस जाम को हटाने में पूरी तरह से जुटी हुई है जगह-जगह सड़कों को डायवर्जन किया काफी हद तक के जाम कम हो गया है ।
Comments
Post a Comment