विभिन्न जनपदों में हाल मे हुए धरना/प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक/निजी सम्पतियों की क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 व्यक्तियों को किया गया चिन्हित
विभिन्न जनपदों में हाल मे हुए धरना/प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक/निजी सम्पतियों की क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 व्यक्तियों को किया गया चिन्हित
लखनऊ: शासन द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हुए हाल मे हुए धरना/प्रदर्शन के दौरान उपद्रवों में सार्वजनिक/निजी सम्पतियों की क्षतिपूर्ति का निर्धारण/निस्तारण करने के निर्देश प्रदेश के जनपद लखनऊ, मेरठ, सम्भल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मुजफ्फरनगर, मऊ, तथा बुलन्दशहर के जिला मजिस्ट्रटों को दिये गये थे। जिसके अनुपालन में सम्बन्धित जनपदों के जिला मजिस्ट्रटों ने क्षतिपूर्ति हेतु लगभग 498 व्यक्तियों को चिन्हित कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध करा दी है।
District
Persons
Lucknow 82
Merrut 148
Sambhal 26
Rampur 79
Ferozabad 13
Kanpur Nagar 50
Muzaffarnagar 73
Mau 8
Bulandshahar 19
Total
498
Comments
Post a Comment