उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सुनी जन समस्याएं
अधिकारी जन समस्याओं का त्वरित गति से करें निस्तारण -केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊरू 30 दिसम्बरए 2019
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जन समस्याओं का निस्तारण पूरी गम्भीरता व संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये हैं। श्री मौर्य आज यहां आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
श्री मौर्य ने विभिन्न लोगों की समस्याएं उनसे सीधे रू.ब.रू होते हुए सुनी व उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर किया जाय। उन्होंने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। अधिकारी शासन की प्रतिबद्धताओं व जन आकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी।
जनता दर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्यए राजस्वए सड़कए अवैध अतिक्रमणएभूमि विवाद एऋण माफी अनापत्ति प्रमाण पत्र आदिसे सम्बन्धित विभिन्न विभागों के प्रकरण आये। । इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपनी समस्याएं रखीं। जनता दर्शन में बस्ती ए मऊ ए सोनभद्र ए गोरखपुरएफतेहपुरएशामलीए संतकबीरनगरए कानपुर देहातए रायबरेलीए गाजीपुरए प्रयागराजए कौशांबीएआगराए लखनऊए हरदोई एचित्रकूटए प्रतापगढ़ एसीतापुरए बांदा एबाराबंकी एउन्नाव संभल आदि जिलों से आए लोगों ने अपनी समस्याएं रखी।उपमुख्यमंत्री ने भदोही व फतेहपुर के जिलाधिकारियो तथा बलरामपुर एरायबरेली व गाजीपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षको से भी समस्याओं के निस्तारण के संबंध में दूरभाष पर वार्ता भी की। बस्ती से आए राहुल शुक्ला ने इंटरलॉकिंग रास्ता बनवाने हेतुए लखनऊ के अंकित मौर्य ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने ए मऊ के योगेश कुमार ने भूमि विवाद संबंधी मामले को हल करानेए सोनभद्र के राम नारायण मिश्रा ने भूमि का मुआवजा दिलानेए गोरखपुर की मीरा देवी ने भूमि पर दबंगों से कब्जा हटवानेए फतेहपुर की मीरा देवी ने पेट्रोल पंप के संबंध में एनओसी दिलानेए शामली के प्रदीप कुमार सिंघल ने सुरक्षा उपलब्ध करानेएकानपुर देहात के रामनरेश ने अवैध कब्जा खाली करानेए सीतापुर की शिवकुमारी पांडेय ने ऋण माफी कराए जाने का अनुरोध किया ।उप मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि नियमानुसार सभी लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
Comments
Post a Comment