उप मुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार फेफडे़ के कैंसर से ग्रसित गरीबों के उपचार हेतु पूर्ण सहयोग करेगी
उप मुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने कहा कि सरकार फेफडे़ के कैंसर से ग्रसित गरीबों के उपचार हेतु पूर्ण सहयोग करेगी
लखनऊ I किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटफिक कनवेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डा० दिनेश शर्मा ने दो दिवसीय लंग कैंसर की राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारम्भ करते हुये कहा कि सरकार फेफडे़ के कैंसर से ग्रसित गरीबों के उपचार हेतु पूर्ण सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत. मुख्यमंत्री जन-आरोग्य तथा उज्जवला योजना फेफड़े के कैंसर से ग्रसित रोगियों के उपचार एवं बचाव में सहायक सिद्ध हो रही हैं। इस अवसर पर डा० शर्मा ने संगोष्ठी के पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि यदि तम्बाकू के प्रतिबन्ध का कोई प्रस्ताव आप प्रस्तुत करें तो वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस मांग को अवश्य अग्रसारित करेंगें। साथ ही प्रयास करेंगे कि इस मांग पर कोई सकारात्मक निर्णय भारत सरकार के स्तर से कराया जा सके।
Comments
Post a Comment