सामाजिक संस्था फ़ैज़ ए आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से पुराने धुले कपड़े मुफ़्त में बांटे
महमूदाबाद ,सीतापुर
लगातार हो रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए महमूदाबाद की सामाजिक संस्था फ़ैज़ ए आम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से मजदूर मंडी पंचायत गेस्ट हाउस के पास पुराने धुले कपड़े मुफ़्त में बांटे गए जो पिछले एक हफ्ते से जमा किये जा रहे थे। संस्था की ओर से मदद की दीवार शीर्षक का बैनर के तले एक काउंटर लगा कर ग़रीब व जरूरतमंदों को कपड़े बांटे गए। कपड़े बाँटने के दौरान जरूरतमंदों की भारी भीड़ दिखी। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष अब्दुल मुनाफ़ ने कहा कि समाज में बहुत से लोग ऐसे है जिन के घरों में जरूरत से ज्यादा कपड़े होते है और कुछ ही दिन पहन कर दोबारा इस्तेमाल नहीं करते या जो सही कपड़े इस्तेमाल के बाहर हो गए है। उन कपड़ो को हमारी संस्था के पास जमा कर दे जिन्हें यहाँ से बांट दिया जायेगे। जिससे गरीब व बेसहारा लोगो को इस कड़ाके की ठंड में थोड़ी राहत मिल सकेगी। जरूरत मंद की मदद करने वाले लोग इंसानियत के लिए एक मिसाल होते है। हमे इंसानियत को जिंदा रखने के लिए ऐसे कामो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। संस्था कपड़े बाँटने के काम को और अधिक मजबूत करने के लिए संस्था के सदस्य ज़ियाउद्दीन, आफ़ताब आलम,साकिब उमर, कलीम, शमसुज्जुहा अंसारी आदि लोगों से मुलाक़ात कर पुराने कपड़े जमा करने को कह रहे है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को ठंड में फायदा पहुँचाया जा सके।
Comments
Post a Comment