रामलीला ग्राउण्ड, ऐषबाग, लखनऊ के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी
मंत्रिपरिषद के महत्वपूर्ण निर्णय
रामलीला ग्राउण्ड, ऐषबाग, लखनऊ के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी
मंत्रिपरिषद ने लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित कार्यों में उच्च विषिष्टियों के प्रयोग को मंजूरी प्रदान कर दी है। इससे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता स्थापित होगी तथा प्रदेष में पर्यटन के विविध आयामों का विस्तार होगा।
उत्तर प्रदेष की राजधानी लखनऊ स्थित ऐषबाग की रामलीला पूरे देषभर में प्रसिद्ध है। प्रायोजना रचना मूल्यांकन प्रभाग के परामर्ष के अनुसार जनपद लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना के अन्तर्गत उच्च विषिष्टियों से सम्बन्धित फाॅल्स सीलिंग तथा अन्य कार्य कराए जाने एवं कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु समिति के गठन को अनुमोदित कर दिया गया है।
जनपद लखनऊ के ऐषबाग स्थित रामलीला ग्राउण्ड के सौन्दर्यीकरण की प्रायोजना से इस स्थल को उच्च स्तर का बनाया जा सकेगा, जिससे राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता स्थापित हो सकेगी तथा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
Comments
Post a Comment