जनपद
प्रधानमंत्री आवास पास तो हो गया, इसी ख़ुशी मेँ अपना आशियाना उजाड़ कर बनाने मेँ जुट गया
सिद्धार्थनगर , उत्तर प्रदेश : जनपद सिद्धार्थ नगर के नगर पंचायत उसका बाजार अंतर्गत वार्ड नंबर 7 सुभाष नगर में पात्र व्यक्ति का प्रधानमंत्री आवास पास तो गया जिसको प्रथम नगर पंचायत से मिला और इसी ख़ुशी मेँ अपना आशियाना उजाड़ कर बनाने मेँ जुट गया आवास का नीव तो बनाया लेकिन अब प्रथम किस्त मिलने के बाद निर्माण कार्य लटक गया जहाँ से आज पहले से बदतर स्थिति मेँ जीवन यापन करने पर मजबूर हो रहा है आसमान के नीचे रहने पर बच्चों के साथ मजबूर है वही नगर पंचायत के कर्मियों द्वारा कभी फोटो के नाम पर कभी नेटवर्क के नाम पर हिलाहवाली करते हुए नगर पालिका कर्मियों ने लाभार्थी से सुविधा शुल्क भी मांग लिया ऐसे में गरीब लाभार्थी अपने बच्चों के लिए आशियाना कैसे बनाएगा यह चिंतनीय है लाभार्थी रुकसाना खातून पत्नी कलीम उल्लाह निवासी सुभाष नगर के नगर पंचायत उसका बाजार की रहने वाली है लाभार्थी रुकसाना खातून अपने बच्चों को लेकर खुले आशमान के निचे रहने पर मजबूर है वही नगर पंचायत के हीलाहवाली से महिला का आवास अधर मेँ लटका हुआ जहाँ सरकार नगर पंचायत मेँ करोड़ो रूपये खर्च कर नगर पंचायत को विकास करने मेँ लगी हुई है वही नगर पंचायत उसका बाजार मेँ सुविधा शुल्क लेने के बाद भी पात्र को सुविधाओं से बंचित किया जा रहा है जो पात्र व्यक्तियों के साथ अन्याय एवं शोषण है।
Comments
Post a Comment