पीड़ित व्यक्ति को लगवा रहे थाने के चक्कर,एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही
लखनऊ | राजधानी पुलिस के गाजीपुर थाना की कार्यप्रणाली पर फिर एक बार लगा अंकुश , पीड़ित व्यक्ति को लगवा रहे थाने के चक्कर,एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही , पत्नी के अवैध संबंधों के चलते,गाजीपुर के पटेल नगर निवासी शशि श्रीवास्तव को बार बार मिली रही जान से मारने की धमकी, शशि की पत्नी का कैंट थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज में किराये पर रहने वाले अभिषक वर्मा नामक युवक से है अवैध संबंध, अभिषेक वर्मा द्वारा शशि श्रीवास्तव और उसके बच्चों को फोन पर भी की बार दे चुका है धमकी ,बीते 7 नवंबर को पीड़ित ने गाजीपुर थाने में दी थी तहरीर, कार्यवाही न होने के चलते पीड़ित पहुंचा था एसएसपी के पास, पीड़ित सुबह से थाने पर है मौजूद,गाजीपुर थानाध्यक्ष नहीं क्र रहे कार्यवाही, पीड़ित से तहरीर बदले का बना रहे दबाव
Comments
Post a Comment