नगर निगम अयोध्या की सीमा विस्तार करने का निर्णय
मंत्रिपरिषद ने नगर निगम, अयोध्या मंे प्रस्तावित राजस्व ग्रामों/क्षेत्रों को सम्मिलित कर इसकी सीमा विस्तार के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है। प्रस्ताव के अनुसार नगर निगम, अयोध्या की सीमा में 41 राजस्व ग्रामों को सम्मिलित किया जाएगा। नगर निगम, अयोध्या के निकटवर्ती ग्रामों में शहरीकरण की बढ़ती प्रवृत्ति एवं उसमें हो रहे अनियोजित विकास को नियोजित करने एवं अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करने हेतु निकटवर्ती ग्रामों को सम्मिलित करते हुए नगर निगम, अयोध्या की सीमा विस्तार का प्रस्ताव था।
नगर निगम, अयोध्या में 41 ग्रामो-मऊ यदुवंशपुर, कुशमाहा, माझा कुढा केशवपुर, कुढा केशवपुर उपरहार, माझा आशिफबाग, बनबीरपुर, अब्बूसराय, गददौपुर, खोजनपुर, पहाड़गंज, उसरू, पलिया शाहबदी, हांसापुर, चाँदपुर हरवंश, डाभासेमर, गोपालपुर, काजीपुर जमीन मलिकपुर, मलिकपुर, गंजा, पूरे हुसैन खां, जनौरा (बा0न0पा0), सुल्तानपुर बछड़ा, कोरखाना (बा0न0पा0), भीखापुर, नन्दापुर, धर्मपुर सहादत, मिर्जापुर माफी, मिर्जापुर उर्फ शमशुद्दीनपुर, शहनवाँ, देवकाली (बा0न0पा0), शाहजहाँपुर, रानोपाली (बा0न0पा0), आशापुर, तकपुरा, मक्खापुर, हैबतपुर, शाहनेवाजपुर उपरहार, आशिफबाग पाठकपुर उपरहार, माझा बरहटा, जियनपुर तथा माझा शाहनेवाजपुर को सम्मिलित किया गया है।
मंत्रिपरिषद ने अधिसूचना के अन्तर्वस्तु में संशोधन/परिवर्धन किये जाने की आवश्यकता होने पर आवश्यक सुसंगत संशोधन हेतु मंत्री, नगर विकास विभाग को अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया है।
Comments
Post a Comment